Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: स्मार्ट मीटर लगवाने पर ही बिजली कर्मि‍यों को म‍िलेगा विभागीय आवास, व‍िभाग ने की ये अपील

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 03:08 PM (IST)

    लखनऊ में बिजली कार्मिकों के बिजली कनेक्शन में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध हो रहा है। पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने फैसला किया है कि अब सिर्फ उन्हीं कार्मिकों को विभागीय आवास मिलेगा जो स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए सहमत होंगे। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने सभी बिजली कार्मिकों से स्मार्ट मीटर लगवाने की अपील की है।

    Hero Image
    स्मार्ट मीटर लगवाने पर ही बिजली कर्मि‍यों को म‍िलेगा विभागीय आवास।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बिजली कार्मिकों के बिजली कनेक्शन में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध के बीच पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने तय किया है कि अब उन्हीं कार्मिकों को विभागीय आवास आवंटित किया जाएगा जो स्मार्ट मीटर लगवाने की सहमति देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर कारपोरेशन सहित अन्य निगमों के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने सोमवार को सभी बिजली कार्मिकों से अपने आवास पर स्मार्ट मीटर लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि विभागीय आवासों में रहने वाले जल्द से जल्द मीटर लगवा लें। अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि सिर्फ एनर्जी एकाउंटिंग के लिए मीटर लगाए जा रहे हैं। बिजली के बिल से कार्मिकों को मिलने वाली छूट की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी।

    डॉ. गोयल ने कहा कि अब उन्हीं कार्मिकों को विभागीय आवास आवंटित किया जाएगा जो स्मार्ट मीटर लगवाने की सहमति देंगे। अध्यक्ष ने बताया कि लगभग 80 हजार विभागीय कार्मिक व पेंशनर हैं, जिनके यहां तेजी से स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। गौतमबुद्धनगर जिले के सभी विभागीय कार्मिकों व पेंशनर के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- Smart Postpaid Meter कभी भी बन सकता है Prepaid, उपभोक्ताओं को अलर्ट! रिचार्ज करने के बाद ही आएगी लाइट