UPPCL: स्मार्ट मीटर लगवाने पर ही बिजली कर्मियों को मिलेगा विभागीय आवास, विभाग ने की ये अपील
लखनऊ में बिजली कार्मिकों के बिजली कनेक्शन में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध हो रहा है। पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने फैसला किया है कि अब सिर्फ उन्हीं कार्मिकों को विभागीय आवास मिलेगा जो स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए सहमत होंगे। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने सभी बिजली कार्मिकों से स्मार्ट मीटर लगवाने की अपील की है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बिजली कार्मिकों के बिजली कनेक्शन में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध के बीच पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने तय किया है कि अब उन्हीं कार्मिकों को विभागीय आवास आवंटित किया जाएगा जो स्मार्ट मीटर लगवाने की सहमति देंगे।
पावर कारपोरेशन सहित अन्य निगमों के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने सोमवार को सभी बिजली कार्मिकों से अपने आवास पर स्मार्ट मीटर लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि विभागीय आवासों में रहने वाले जल्द से जल्द मीटर लगवा लें। अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि सिर्फ एनर्जी एकाउंटिंग के लिए मीटर लगाए जा रहे हैं। बिजली के बिल से कार्मिकों को मिलने वाली छूट की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी।
डॉ. गोयल ने कहा कि अब उन्हीं कार्मिकों को विभागीय आवास आवंटित किया जाएगा जो स्मार्ट मीटर लगवाने की सहमति देंगे। अध्यक्ष ने बताया कि लगभग 80 हजार विभागीय कार्मिक व पेंशनर हैं, जिनके यहां तेजी से स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। गौतमबुद्धनगर जिले के सभी विभागीय कार्मिकों व पेंशनर के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।