Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smart Postpaid Meter कभी भी बन सकता है Prepaid, उपभोक्ताओं को अलर्ट! रिचार्ज करने के बाद ही आएगी लाइट

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 03:35 PM (IST)

    अगर आपके घर में स्मार्ट पोस्टपेड मीटर है तो वह कभी भी प्रीपेड में बदल सकता है। पहले महीने रिचार्ज नहीं कराने पर बिजली नहीं कटेगी लेकिन दूसरे महीने बिजली तुरंत काट दी जाएगी। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अनुसार स्मार्ट मीटर लगने के बाद उन्हें प्रीपेड में बदला जा रहा है। उपभोक्ता ऑनलाइन या मोबाइल एप से रिचार्ज कर सकते हैं।

    Hero Image
    स्मार्ट प्री पेड मीटर रिचार्ज नहीं कराया तो चली जाएगी बिजली।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। अगर आपके घर में स्मार्ट पोस्ट पेड मीटर लगा है तो किसी भी दिन वह प्री पेड बिजली विभाग कर देगा। आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा और आपको अलर्ट कर दिया जाएगा। इसके एक माह तक तो बिजली बकाए पर नहीं कटेगी लेकिन दूसरे माह रिचार्ज न कराने पर बिजली तुरंत चली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून माह में जिन उपभोक्ताओं के स्मार्ट पोस्ट पेड मीटर, प्री पेड में बदले गए थे, उनकी तिथि भी आ गई है। ऐसे हजारों बिजली उपभोक्ताओं को होशियार रहने की जरूरत है। क्योंकि बिजली किसी भी दिन और किसी भी वक्त जा सकती है। ऐसे में पहले ही इसे रिचार्ज करा लें। राजधानी में करीब 13.73 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। अभी स्मार्ट मीटर लाखों उपभोक्ता के परिसर में लगने बाकी है।

    मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों के निर्देश पर स्मार्ट मीटर लगाने के एक से दो माह में इन्हें कार्यदायी संस्था प्री पेड में भी बदलने का काम करेगी। पहले चरण में हर बिजली उपकेंद्र से रैंडम में उपभोक्ताओं को लिया जा रहा है। कुल मिलाकर किसी भी दिन किसी भी उपभोक्ता को स्मार्ट पोस्ट पेड से प्री पेड में बदला जा सकता है।

    बिजली विभाग की मंशा है कि अब भुगतान पहले करे, तब बिजली का उपयोग करे। इससे राजस्व हर माह पहले आ जाएगा और घाटा कम होगा। यही नहीं मीटर रीडर की भूमिका भी धीरे धीरे पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। राजधानी में करीब पौने छह लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।

    अभी नेट मीटर वाले उपभोक्ताओं के यहां प्री पेड नहीं होगा

    राजधानी में करीब चालीस हजार बिजली उपभोक्ता स्मार्ट नेट मीटर वाले हैं। यानी इनके परिसरों में सोलर रूफ टाप लगा है। ऐसे उपभोक्ताओं के मीटर नहीं बदले जाएंगे। ऐसे उपभोक्ताओं के बिल पूर्व की तरह आते रहेंगे। भविष्य में आयोग इस पर कुछ निर्णय ले सकता है।

    कैसे करे प्री पेड उपभोक्ता भुगतान : प्री पेड उपभोक्ता अपना रिचार्ज आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर जाना होगा, फिर मध्यांचल डिस्काम का चयन करना होगा। इसके बाद कंज्यूमर नंबर डालकर आगे बढ़ना होगा और किसी भी आनलाइन प्लेटफार्म से भुगतान कर सकते हैं।

    मोबाइल एप से भी कर सकते हैं भुगतान व बैलेंस चेक

    सबसे पहले उपभोक्ता को अपने मोबाइल में यूपीपीसीएल स्मार्ट एप डाउनलोड करना होगा। फिर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कंज्यूमर नंबर डालकर ओटीपी प्राप्त करना होगा। ओटीपी डालते ही माेबाइल पर बैलेंस दिख जाएगा।