Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के PGI अस्पताल में कम दामों में दवाएं दिलाने वाले छह दलाल गिरफ्तार, पुल‍िस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 10:26 PM (IST)

    संजय गांधी पीजीआई में निजी अस्पतालों में सस्ता इलाज कराने और निजी मेडिकल स्टोरों में कम दाम में दवाई दिलाने का लालच देकर तीमारदारों को जाल में फंसाने वाले छह दलालों को पुलिस ने दबोच लिया। इन दलालों को गार्डों ने जब विरोध किया तो उनके साथ मारपीट करने लगे थे।

    Hero Image
    पीजीआइ अस्पताल में कम दामों में दवाएं दिलाने वाले छह दलाल गिरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई में निजी अस्पतालों में सस्ता इलाज कराने और निजी मेडिकल स्टोरों में कम दाम में दवाई दिलाने का लालच देकर तीमारदारों को जाल में फंसाने वाले छह दलालों को पुलिस ने दबोच लिया। इन दलालों को गार्डों ने जब विरोध किया तो उनके साथ मारपीट करने लगे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्पेक्टर पीजीआइ धीरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मोहनलालगंज निवासी शिवांशु यादव, नरेंद्र सिंह, एकतानगर निवासी हिमांशु बाजपेई, मोहित कुमार, कल्ली निवासी विशाल कुमार और पीजीआइ निवासी शिवा रावत को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी निजी मेडिकल स्टोरों के लिए दलाली करते हैं।

    पीजीआई के सुरक्षा नोडल अधिकारी डीके पांडेय ने बताया कि संस्थान में अक्सर गेट से लेकर इमरजेंसी और अस्पताल तक निजी अस्पतालों और निजी मेडिकल स्टोरों के दलाल पहुंच जाते हैं। वह सस्ता इलाज और किफायती दाम में दवाइयां दिलाने का प्रलोभन देकर मरीज व तीमारदारों को अपने चंगुल में फंसा लेते हैं। दूर दराज से आने वाले मरीज कई बार इनका शिकार बन जाते हैं।

    ऐसे में पीजीआइ संस्थान द्वारा लगातार दलालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा हैं। वहीं, पीजीआई गेट नंबर एक पर तैनात सुरक्षा गार्डों को जब गुरुवार को कुछ दलाल मरीजों को प्रलोभन देते दिखे तो उनको तुरंत पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान आधा दर्जन दलालों ने गार्डों से गाली गलौज व धक्का मुक्की शुरू कर दी, जिसके बाद अन्य सुरक्षाकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और सभी छह दलालों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।