Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लोकबंधु अस्पताल अग्निकांड: शार्ट सर्किट की थ्योरी खारिज... जांच एजेंसी कर रही इस बात की ओर इशारा

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 11:50 AM (IST)

    लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी आग की जांच में नया मोड़ आया है। शुरुआती रिपोर्ट में शार्ट सर्किट की आशंका को खारिज कर दिया गया है। जांच एजेंसी का मानना है कि आग स्टोर से लगे शौचालय की वेंटीलेशन खिड़की से फेंकी गई किसी जलती हुई चीज से लगी हो सकती है। क्या यह आग किसी साजिश का नतीजा है या फिर इसके पीछे किसी की शरारत है?

    Hero Image
    लोकबंधु अस्पताल अग्निकांड के पीछे किसी की साजिश या शरारत। जागरण

    राजीव बाजपेयी, लखनऊ। सोमवार की रात लोकबंधु अस्पताल के द्वितीय तल पर आइसीयू में लगी आग पीछे किसी की साजिश भी हो सकती है।जांच टीम की प्रांरभिक रिपोर्ट मे जो मुख्य बात निकलकर आई है उसमें अग्निकांड शार्ट सर्किट या विद्युत से घटित नहीं होना पाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच रिपोर्ट के अनुसार स्टोर से लगे शौचालय की वेंटीलेशन खिड़की से कोई जलती हुई चीज फेंके जाने से आग लगना प्रतीत हो रहा है।

    आशियाना स्थित लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात को आग लग गई थी जिससें एक मरीज की मौत हो गई थी और करीब दो सौ मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था।

    घटना के बाद शासन ने अग्निकांड की जांच करने के निर्देश दिए थे, विद्युत सुरक्षा की जांच टीम ने पाया कि अस्पताल के द्वितीय तल पर ICU में फीमेल वॉर्ड और नर्सिंग काउंटर में बने दो टॉयलेटों की विंडो स्टोर की तरफ खुलती है।

    प्रतिदिन स्टोर सुबह दस बजे खुलता है और शाम चार बजे बंद हो जाता है। स्टाेर में बड़ी मात्रा में गत्ते के डिब्बों में स्प्रिट, रबर के दस्ताने, कॉटन के बंडल आदि सामान रखा था।

    14 अप्रैल को रात करीब साढ़े नौ बजे स्टोर बंद था और सभी विद्युत उपकरण भी बंद थे। स्टोर के अंदर शौचालय के पिछले भाग में अचानक आग लग गई जिसके बाद वहां आग तेजी से फैली।

    मेंटीनेंस कर्मचारियों ने बयान दिया है कि वहां लगे एयरकंडीशनर की सप्लाई तीन दिन से सर्विस के बाद से ठप थी। इस तरह अग्निकांड के समय एसी की एमसीबी भी बंद थी।

    आइसोलेशन वार्ड में लगी एसी की इनडोर यूनिट के अलावा लाइट एंड फैन सर्किट व यूपीएस में भी किसी तरह की खामी नहीं पायी गई। इसके अलावा आइसोलेशन वार्ड के सामने नर्सिंग स्टेशन की एसी, एमसीबी आन थी तथा अन्य सभी लाइट और फैन सर्किट सही पाए गए जिससे स्टोर या कहीं पर भी शार्ट सर्किट की संभावना नहीं हो सकती।

    जांच के आधार पर विद्युत सुरक्षा अधिकारियों ने अग्निकांड के पीछे शार्ट सर्किट या विद्युत की आशंकाओं को खारिज किया है। अब जबकि जांच रिपोर्ट के बाद इस बात की आशंका जताई जा रही है कि इस अग्निकांड के पीछे किसी की साजिश तो नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Lokbandhu Hospital Fire: लखनऊ के अस्पताल में कैसे भड़की आग की लपटें, क्या कह रहे हैं अधिकारी?