Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lokbandhu Hospital Fire: लखनऊ के अस्पताल में कैसे भड़की आग की लपटें, क्या कह रहे हैं अधिकारी?

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 02:08 AM (IST)

    लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात अचानक आग लग गई जिससे महिला वार्ड और बच्चों के एनआईसीयू में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग और मेडिकल स्टाफ की मुस्तैदी से 200 से ज्यादा मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग पर काबू पा लिया गया है और मरीजों को अन्य अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है। घटना की जांच जारी है।

    Hero Image
    लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग। (फोटो सोर्स- एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। महिला वार्ड और बच्चों के एनआईसीयू में धुंआ भर गया, लेकिन वक्त रहते 200 से अधिक मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दमकल की कई गाड़ियों और मेडिकल स्टाफ की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कह रहे हैं अधिकारी?

    उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा, "घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। सभी मरीजों को दूसरे अस्पताल में भेज दिया गया है। हमने उन अस्पतालों के प्रबंधन से भी बात की है। आग बुझा दी गई है।कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं।"

    वहीं लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी अय्यर ने कहा, "आग बुझा दी गई है और तीनों वार्डों के सभी मरीजों को बचा लिया गया है और उन्हें अन्य सुविधाओं के लिए रेफर कर दिया गया है। कोई भी मरीज अंदर फंसा नहीं है।"

    हादसे के कारण की हो रही जांच

    लखनऊ की डिविजनल कमिश्नर रोशन जैकब ने कहा, "इस आग के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि, सभी मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है। इसके पीछे के कारणों की जांच की जाएगी।"

    पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया, "हमें लोकबंधु अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड यहां पहुंच गई है। सभी मरीजों को निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भेज दिया गया है। किसी के घायल होने की खबर नहीं है।"

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने आला अधिकारियों को भेजा

    अस्पताल में आग लगने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।

    घटनास्थल पर पहुंची लखनऊ की मेयर सुषमा खरकवाल ने कहा, "स्थिति अभी नियंत्रण में है और सभी सुरक्षित हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

    (एएनआई और पीटीआई इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग, 200 से अधिक मरीजों को किया गया रेस्क्यू; दूसरे अस्पताल में शिफ्ट हुए मरीज