Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंविश्वास की अफवाहों के बीच उत्तर प्रदेश में सामने आ रही चोटी कटने की हकीकत

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Tue, 15 Aug 2017 10:10 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में अफवाह और अंधविश्वास के बीच चोटी कटने की घटनाएं जारी है।चोटी कटने की घटनाएं सामने आने से अफवाहों का बाजार गर्म है।

    अंविश्वास की अफवाहों के बीच उत्तर प्रदेश में सामने आ रही चोटी कटने की हकीकत

    लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश में अफवाह और अंधविश्वास के बीच चोटी कटने की घटनाएं जारी है।

    चोटी कटने की घटनाएं सामने आने से अफवाहों का बाजार गर्म है। कुछ लोग अंधविश्वास का सहारा लेकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अब कई लोग तंत्र मंत्र और टोने टोटके का सहारा लेकर अनहोनी से बचने की जुगत कर रहे हैं लेकिन इन सबके बीच हकीकत यह कि युवतियों की चोटियां कटने की घटनाएं लगातार जारी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: आजादी की सुबह कुछ इस तरह आई कंस की कारा में प्रकट कन्हाई 

    बीते चौबीस घंटों में गाजीपुर जिले में कई महिलाओं की चोटी कट गई। सोमवार की रात्रि में गहनी गांव की रीता यादव व मंगलवार की सुबह डढवल की अंजलि यादव की चोटी कट गई। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव मे ममता यादव पत्नी धर्मेंद्र यादव की भी चोटी कटी। इसी तरह नंदगंज थाना क्षेत्र के गांव पिपरही में रुख्साना पत्नी शहाबुद्दीन की सोते समय चोटी कट गयी। जागने पर सिर भारी होने की शिकायत पर उन्हें नंदगंज अस्पताल ले जाया गया।

    यह भी पढ़ें: अत्याचारी का विनाश करने के लिए ही कृष्ण ने लिया मुथरा में अवतारः योगी

    वाराणसी में चोलापुर क्षेत्र के ताड़ी गांव में मंगलवार की शाम नीतू राजभर की चोटी कट गई। उसे बेहोश हालत में परिजनों ने चोलापुर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। चोलापुर क्षेत्र के ही भोहर गांव की चंचल मिश्रा और डिहवा गांव की कुना देवी की भी चोटी कट गई है। दोनों को क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र के ही भटपुरवा गांव की आशा पटेल मंगलवार की शाम पशुओं के लिए हरा चारा काटने गई थी। देर होने पर परिजन वहां पहुंचे तो उसकी चोटी कटी हुई थी और महिला बेहोश पड़ी थी। परिजनों द्वारा उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अतिरिक्त भी पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में