Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज, पहलगाम हमले पर की थी उकसावे वाली टिप्पणी

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 06:52 AM (IST)

    पहलगाम हमले में गलत टिप्पणी करने से चर्चा में आई यूट्यूबर नेहा सिंह राठौर के खिलाफ रविवार को हजरतगंज थाने में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अपने एक्स हैंडल से कई गलत टिप्पणी कर रही हैं। दो समुदाय के विरुद्ध आपसी सौहार्द बिगाड़ने शांति व्यवस्था को भंग करने के लिए नेहा सिंह राठौर लगातार देश विरोधी बातें कर रही हैं।

    Hero Image
    लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज (वीडियो ग्रैब)

     जागरण संवाददाता, लखनऊ। पहलगाम हमले में गलत टिप्पणी करने से चर्चा में आई यूट्यूबर नेहा सिंह राठौर के खिलाफ रविवार को हजरतगंज थाने में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया।

    नेहा सिंह राठौर लगातार देश विरोधी बातें कर रही हैं

    एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ निर्भीक की तरफ से तहरीर दी गई थी। अभय प्रताप सिंह ने बताया कि बीती 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द्वारा विशेषकर हिंदू पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर गोली मार दी गई, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में लोक गायिका व तथाकथित कवयित्री अंबेडकरनगर की हीडी पकड़िया निवासी नेहा सिंह राठौर अपने एक्स हैंडल से कई गलत टिप्पणी कर रही हैं। दो समुदाय के विरुद्ध आपसी सौहार्द बिगाड़ने, शांति व्यवस्था को भंग करने के लिए नेहा सिंह राठौर लगातार देश विरोधी बातें कर रही हैं।

    पाकिस्तान में नेहा सिंह राठौर की प्रशंसा हो रही है

    यही नहीं उनके बयान पाकिस्तान में खूब वायरल हो रहे हैं। साथ ही पाकिस्तान में नेहा सिंह राठौर की प्रशंसा हो रही है। सभी देश विरोधी बयान पाकिस्तान की मीडिया में भारत के खिलाफ प्रयोग किए जा रहे हैं।

    भाजपा विधायक ने लगाया आइएसआइ एजेंट होने का आरोप

    गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी थाने में नेहा के खिलाफ शिकायत की है। इसमें उन्होंने कहा है कि नेहा एक्स अकाउंट पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर आपत्तिजनक, भ्रामक और देश विरोधी पोस्ट कर रही हैं।

    इनसे देश के खिलाफ संयोजित प्रोपेगेंडा और पाकिस्तान के लिए सहानुभूति का माहौल तैयार हो रहा है। इससे यह साबित होता है कि वह भारत में आइएसआइ के एजेंट के रूप में कट्टरपंथी देश से फंडिंग लेकर कार्य कर रही हैं।

    पाकिस्तान के समर्थन में टिप्पणी करने पर युवक गिरफ्तार

    पाकिस्तान के समर्थन में की गई टिप्पणी एक युवक को भारी पड़ गई। पुलिस ने युवक की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान रामपुर के 19 वर्षीय मोनिश के रूप में हुई है। वह फिलहाल एक सैलून में काम कर रहा था। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपित कक्षा आठ तक पढ़ा है।

    उसने अपनी इंस्टाग्राम आइडी पर एक वीडियो पर टिप्पणी करते हुए 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखा था। लोगों ने मामले की शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

    स्टाग्राम आइडी पर लिखा था 'पाकिस्तान जिंदाबाद'

    एसीपी सूरजपुर बीएस वीरकुमार ने बताया कि वीडियो पर आरोपित ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसका संज्ञान लेते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- नाबालिग लड़के का किया था यौन उत्पीड़न, कोर्ट ने सुनाई 47 साल की सजा; जानिए पूरा मामला