Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलायम की सुरक्षा को खतरा, लोकदल ने पीएम से लगाई गुहार

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Tue, 24 Jan 2017 10:44 PM (IST)

    लोकदल ने केंद्रीय गृह मंत्री, प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

    मुलायम की सुरक्षा को खतरा, लोकदल ने पीएम से लगाई गुहार

    लखनऊ (जेएनएन)। लोकदल के अध्यक्ष सुनील सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री, प्रधानमंत्री और राज्यपाल को पत्रक भेजकर सपा संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा की गुहार लगाई है। सुनील ने अपने पत्रक में लिखा है कि मुलायम सिंह यादव 2017 के विधानसभा चुनाव में लोकदल के साथ आने को तैयार थे। इसे रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने मुलायम को उनके ही आवास पर नजरबंद कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2017: अपने समर्थकों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे शिवपाल

    मुलायम को किसी भी राजनीतिक व्यक्ति से मिलने नहीं दिया जा रहा है। मीडिया से भी उनकी मुलाकात नहीं होने दी जा रही है। उनका पूरा स्टाफ मुख्यमंत्री के इशारे पर चल रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा मिले सुरक्षाकर्मी भी इसमें शामिल हैं। सुनील ने अंदेशा जताया है कि कोई न कोई कारण बनाकर मुलायम के साथ अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है। उन्होंने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मुलायम सिंह की सुरक्षा बदलने और केंद्र से सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें: UP Elections 2017 : अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी

    comedy show banner
    comedy show banner