लापरवाही बरतने पर बिजली विभाग मैनपुरी के SE निलंबित, गोरखपुर-देवरिया के अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि
(Power Co-operation) पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने लापरवाही पर मैनपुरी के एसई को निलंबित कर दिया। गोरखपुर और देवरिया के अधिकारियों को खराब परफॉरमेंस पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। अध्यक्ष ने बिजली आपूर्ति ट्रांसफार्मर सुरक्षा और बिल वसूली पर सख्त निर्देश दिए। केस्को की परफार्मेंस पर उन्होंने कड़ा असंतोष जताया। साथ ही इसमें सुधार के निर्देश दिए हैं।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने लापरवाही बरतने पर बिजली विभाग मैनपुरी के एसई को निलंबित कर दिया है। वहीं खराब परफॉर्मेंस के मामले में गोरखपुर के मुख्य अभियंता-2 व अधीक्षण अभियंता (ईडीसी-1) तथा देवरिया के अधीक्षण अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।
बुधवार को गोमती नगर में नगरीय निकाय निदेशालय के सभागार में पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने गर्मी के मद्देनजर बिजली आपूर्ति व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि जहां भी ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होंगे वहां के संबंधित अधिकारी को निलंबित किया जाएगा।
बिजली आपूर्ति के दिए निर्देश
उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित शेड्यूल के अनुसार सभी क्षेत्रों को बिजली की आपूर्ति की जाए। साथ ही कहा कि ट्रांसफार्मर की सुरक्षा के लिए अभियान चलाया जाए। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने प्रबंध निदेशकों को बिजली का बिल वसूलने में पीछे रहने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि जिस भी क्षेत्र में 100 केवी से ऊपर के ट्रासंफार्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं, वहां के अधिशाषी अभियंता, एसडीओ व अवर अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई कर मुख्यालय को अवगत कराया जाए और संबंधित कर्मचारियों से ट्रांसफार्मर का पूरा खर्च वसूला जाए।
उन्होंने बिजली संबंधी सभी कार्यों का थर्ड पार्टी जांच कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही कहा कि कार्यालयों में कार्य कुशलता एंव पारदर्शिता बढ़ाने के लिए ई-आफिस के कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने सभी कार्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश भी दिए।
केस्को की पर परफॉर्मेंस पर जताया असंतोष
केस्को की परफॉर्मेंस पर असंतोष व्यक्त किया और प्रबंध निदेशक को कार्यप्रणाली में सुधार लाने को कहा। समीक्षा बैठक में प्रयागराज महाकुंभ में अच्छा कार्य करने पर पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया और महाकुंभ पर लिखी पुस्तक का विमोचन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।