Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    School Closed: यूपी के सभी स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्‌टी, कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को राहत, आदेश जारी

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 10:23 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में ठंड के कारण कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में गुरुवार और शुक्रवार को छुट्टी रहेगी। यह निर्णय बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से लिया गया है। हालांकि शिक्षकों शिक्षामित्रों अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को विद्यालय आना होगा और वे विभागीय एवं अन्य प्रशासकीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इससे पहले 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था।

    Hero Image
    कक्षा एक से आठ तक के छात्रों की आज व कल छुट्टी।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में ठंड के कारण कक्षा एक से कक्षा आठ तक के विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों की गुरुवार व शुक्रवार को छुट्टी रहेगी। बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित और मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य नहीं होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि छात्रों की छुट्टी रहेगी, लेकिन शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को विद्यालय आना होगा। वह विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय एवं अन्य प्रशासकीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे। 

    मालूम हो कि इन स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था। बुधवार को ही स्कूल खोले गए थे लेकिन अब फिर सर्दी को देखते हुए छात्रों की दो दिन और छुट्टी किए जाने का निर्णय लिया गया है।

    गणतंत्र दिवस पर कविता पाठ प्रतियोगिता के विजेता होंगे पुरस्कृत

    परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा छह से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 10 छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा।

    वहीं प्रत्येक जिले में तीन-तीन श्रेष्ठ छात्रों को पुरस्कार दिया जाएगा। यह प्रतियोगिता 100 अंकों की होगी। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक विद्यालय अपने-अपने यहां 17 व 18 जनवरी को कविता पाठ प्रतियोगिता कराए और एक-एक सर्वश्रेष्ठ छात्र के कविता पाठ का वीडियो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को भेजेंगे।

    डायट को भेजना होगा वीडियो

    बीईओ 21 जनवरी तक एक सर्वश्रेष्ठ छात्र के कविता पाठ का वीडियो जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को भेजेंगे। 22 व 23 जनवरी को डायट प्राचार्य इन वीडियो में से एक सर्वश्रेष्ठ कविता पाठ का वीडियो राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को भेजेंगे।

    प्रत्येक जिले से एक-एक यानी कुल 75 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों में से राज्य स्तर पर 10 सर्वश्रेष्ठ छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले को पांच हजार रुपये, दूसरा स्थान पाने वाले को चार हजार रुपये और तीसरा स्थान पाने वाले को तीन हजार रुपये व प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

    बाकी अन्य सात छात्रों को 2,100-2,100 रुपये दिए जाएंगे। वहीं जिलों में पहला नंबर पाने वाले छात्र को 2,100 रुपये, दूसरा नंबर पाने वाले को 1,500 रुपये और तीसरा नंबर पाने वाले को 1,100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने कहा- मकान मालिक के हिसाब से किरायेदार को चलना चाहिए, जरूरत पर खाली करनी होगी प्रॉपर्टी