Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: प्रमुख सचिव गृह विभाग के पद से हटाये गए संजय प्रसाद, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक्‍शन

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 11:54 PM (IST)

    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने वरिष्ठ आइएएस अधिकारी संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव गृह के पद से हटा दिया है। वह प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री सूचना और प्रोटोकाल के पदों पर बने रहेंगे। राज्य सरकार गृह विभाग का प्रभार सौंपे जाने के लिए तीन अधिकारियों के नामों का पैनल निर्वाचन आयोग को भेजने की तैयारी में सोमवार देर रात तक जुटी थी।

    Hero Image
    UP News: प्रमुख सचिव गृह विभाग के पद से हटाये गए संजय प्रसाद। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने वरिष्ठ आइएएस अधिकारी संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव गृह के पद से हटा दिया है। वह प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, सूचना और प्रोटोकाल के पदों पर बने रहेंगे।

    राज्य सरकार गृह विभाग का प्रभार सौंपे जाने के लिए तीन अधिकारियों के नामों का पैनल निर्वाचन आयोग को भेजने की तैयारी में सोमवार देर रात तक जुटी थी। प्रसाद की जगह गृह विभाग में नए अधिकारी की तैनाती तक विभाग का चार्ज मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र के पास रहेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग ने छह राज्‍यों के गृह सचिवों को हटाने के निर्देश दिए

    आयोग ने उप्र, बिहार समेत छह राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का निर्देश दिया है। इस आधार पर कि इन गृह सचिवों के पास मुख्यमंत्री सचिवालय के महत्वपूर्ण पद हैं। वर्ष 1995 बैच के आइएएस अधिकारी संजय प्रसाद अभी तक गृह विभाग के प्रमुख सचिव थे।

    उनके अलावा विभाग में आइपीएस अधिकारी डा. संजीव गुप्ता और आइएएस अधिकारी एवी राजमौलि सचिव पद पर तैनात हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवार रात दिल्ली से लौटने के बाद गृह विभाग में नए अधिकारी की तैनाती को लेकर उनके साथ नामों के पैनल पर चर्चा हुई।

    शासन देर रात तक अधिकारियों के नामों का पैनल आयोग को भेजने की तैयारी में लगा था। माना जा रहा है कि गृह विभाग की कमान ऐसे अधिकारी को दी जाएगी, जो वरिष्ठ होने के साथ ही विभाग में पहले तैनात रह चुका हो।

    यह भी पढ़ें -

    Electoral Bonds Case: राजनीतिक दलों को दिए गए चुनावी चंदे में सबसे अधिक एक करोड़ और दस लाख के बॉन्ड, ADR की रिपोर्ट में कई खुलासे

    एल्विश से 60 मिनट में 150 सवाल, ज्यादातर सवालों का था सिर्फ एक जवाब; जानिए यूट्यूबर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की प्लानिंग