Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    संभल हिंसा पर गरमाई सियासत, विपक्ष ने सरकार पर फोड़ा ठीकरा; अखिलेश ने सुप्रीम कोर्ट से की संज्ञान लेने की मांग

    Updated: Mon, 25 Nov 2024 09:42 AM (IST)

    संभल में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर हुई हिंसा के लिए विपक्ष ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट से मामले क ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    संभल में हुई हिंसा के बाद बिखरे पत्थर

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। (Sambhal Jama Masjid Case) संभल में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर हुई हिंसा व आगजनी के लिए विपक्ष ने सरकार को दोषी ठहराया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि उपचुनाव में वोटों की लूट से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सरकार ने संभल में बवाल करा दिया है।

    उन्होंने सवाल किया कि जब एक बार मस्जिद का सर्वेक्षण हो चुका था तो दोबारा इसकी क्या जरूरत थी? संभल में हुए बवाल को लेकर उन्होंने सरकार व पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करके सुप्रीम कोर्ट से मामले का संज्ञान लेने की मांग की है।

    उन्होंने लिखा है कि जो लोग मौके पर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के उद्देश्य से नारेबाजी करने वाले लोगों को साथ लेकर गए थे, उनके विरुद्ध शांति व सौहार्द बिगाड़ने का मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही बार एसोसिएशन भी अनुशासनात्मक कार्रवाई करे।बसपा अध्यक्ष मायावती ने संभल में हुए बवाल पर कहा कि सर्वे के दौरान जो हुआ उसके लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है।

    संभल में दोनों पक्षों को साथ में लेकर यह कार्य शांतिमय ढंग से किया जाना चाहिए था, जो नहीं किया गया। उन्होंने संभल के लोगों से शांति व्यवस्था बनाने रखने की अपील की है।

    कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर लगाए आरोप

    कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने संभल की घटना पर कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति फैला रही है। संभल की जामा मस्जिद में जानबूझकर सर्वेक्षण के लिए टीम भेजी गई, जिससे लोगों में गुस्सा व नफरत फैले।

    प्रदेश में आए दिन हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जब प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद ही बटेंगे तो कटेंगे जैसे बयान दे रहे हैं तो फिर प्रदेश में शांति का माहौल कैसे हो सकता है, यह पूरी तरीके से सुनियोजित प्रकरण है। उन्होंने पुलिस के रवैये पर सवाल उठाया और घटना की जांच करा कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

    सपा को न्यायपालिका पर विश्वास नहीं

    ब्रजेश पाठकउपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संभल की घटना के संदर्भ में समाजवादी पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि उसका न्यायपालिका में विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा कि एएसआइ की टीम कोर्ट के आदेश पर मस्जिद में सर्वेक्षण करने गई थी। सपा को न तो निर्वाचन आयोग पर भरोसा है और न ही संवैधानिक संस्थाओं पर। संभल के घटनाक्रम ने साबित कर दिया है कि उसे न्यायपालिका पर भी विश्वास नहीं है।

    उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि न्यायालय के आदेश को न मानना अपराध है। संभल में हुई पत्थरबाजी की घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में सबको कानून व्यवस्था का पालन करना होगा।

    इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा, चौकी प्रभारी की हालत गंभीर; 35 लोगों पर मुकदमा दर्ज