Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइसीयू में भर्ती भाजपा सांसद पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- 'क‍िस्‍सों पर ट‍िकी होती है कुछ लोगाें की जिंदगी'

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 10:13 AM (IST)

    सपा अध्यक्ष अख‍िलेश यादव ने फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत पर तंज कसा है। उन्‍होंने एक्‍स पर ल‍िखा क‍ि भाजपाई सांसद फर्रुखाबाद से सच में जीते थे लेकिन सच जानने वाले जानते हैं कि वो सज्जन पुरुष वोट से नहीं बल्कि प्रशासन के बत्ती गुल करने और लाठीचार्ज करने से ही जीते थे। आपको बता दें क‍ि मुकेश राजपूत अस्‍पताल में भर्ती हैं।

    Hero Image
    अखि‍लेश यादव ने भाजपाईयों पर कसार तंज।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। संसद में गुरुवार को हुए धक्का-मुक्की से फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत को अस्‍पताल में भर्ती होना पड़ा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात करते हुए वायरल वीडियो को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन पर तंज कसा है। उन्‍होंने मुकेश राजपूत को लेकर सोशल मीड‍िया पर ट‍िप्‍पणी भी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा अध्यक्ष अख‍िलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि कुछ लोगों की जिंदगी किस्सों से जुड़ी होती है, जिसमें कहानी-ही-कहानी होती है। कोई सच्चाई नहीं। जैसे एक कहानी ये है कि कोई भाजपाई सांसद फर्रुखाबाद से सच में जीते थे, लेकिन सच जानने वाले जानते हैं कि वो सज्जन पुरुष वोट से नहीं बल्कि प्रशासन के बत्ती गुल करने और लाठीचार्ज करने से जीते थे। अब एक और नया किस्सा बनाया जा रहा है, जिसमें इस बार भी कोई सच्चाई नहीं है। वो एक बार अकेले में जरूर सोचें कि धक्का उनको ही क्यों लगा?

    क्‍या था मामला?

    आपको बता दें क‍ि गुरुवार को संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कथित धक्का मुक्की करने के आरोप में भाजपा सांसद हेमांग जोशी ने उनके खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दी है। उन्‍होंने आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी द्वारा धक्का मुक्की करने से भाजपा के दो सांसदों को गंभीर चोट आई है।

    कार्रवाई करने की मांग

    धक्‍का-मुक्‍की से राहुल गांधी व अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास, चोट पहुंचाने, दूसरों के जीवन को खतरे में डालने का कार्य करने, आपराधिक बल का प्रयोग व आपराधिक धमकी देने आदि धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई है। संसद भवन के बाहर घटना होने के बाद भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, अनुराग ठाकुर व हेमांग जोशी ने संसद मार्ग थाने पहुंच कर लिखित शिकायत दी।

    संसद भवन के गेट पर चल रहा था प्रदर्शन

    शिकायत में हेमांग जोशी ने कहा है कि गुरुवार की सुबह 10 बजे संसद भवन के प्रवेश द्वार पर शांत‍िपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान साथी सांसद मुकेश राजपूत व प्रताप राव सारंगी समेत बड़ी संख्या में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के लोग मौजूद थे। विरोध विपक्षी दलों, विशेष रूप से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में फैलाई जा रही गलत सूचनाओं के खिलाफ था।

    यह भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष बनने लायक नहीं राहुल गांधी' धक्कामुक्की कांड को लेकर कांग्रेस पर बरसी भाजपा

    राहुल गांधी ने प्रदर्शन को क‍िया बाध‍ित

    शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी सुबह 10.40 पर वहां पहुंचे। संसद सुरक्षा से निर्धारित प्रवेश मार्ग से जाने के अनुरोध के बावजूद राहुल गांधी ने विरोध प्रदर्शन को बाधित करने और एनडीए सांसदों को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से निर्देशों की अनदेखी की।

    सुरक्षाकर्मियों के निर्देशों का उल्लंघन

    राहुल गांधी और अन्य ने प्रदर्शनकारी सांसदों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों के निर्देशों का उल्लंघन किया। उन्होंने अन्य आईएनडीआई गठबंधन सदस्यों को एनडीए सांसदों पर बल और आक्रामकता के साथ आगे बढ़ने के लिए उकसाया, जिससे प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई। उन्होंने संसद सदस्य मुकेश राजपूत, प्रताप राव सारंगी और अन्य को धक्का देने के लिए जानबूझकर शारीरिक बल का प्रयोग किया।

    भाजपा सांसदों को आई चोट

    FIR में उन्‍होंने ल‍िखा क‍ि राहुल गांधी की हरकतें जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण इरादे से की गई थीं। उन्हें संभावित परिणामों की पूरी जानकारी थी। उन्होंने न केवल आईएनडीआई गठबंधन के अपने साथी सदस्यों को आक्रामक तरीके से काम करने के लिए उकसाया, बल्कि भाजपा सांसदों को शारीरिक नुकसान भी पहुंचाया।

    यह भी पढ़ें: धक्का मुक्की मामले में राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें? भाजपा ने कई धाराओं में दर्ज कराई शिकायत