Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धक्का मुक्की मामले में राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें? भाजपा ने कई धाराओं में दर्ज कराई शिकायत

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 11:12 PM (IST)

    Parliament scuffle संसद भवन के बाहर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भाजपा सांसद हेमांग जोशी ने धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि राहुल गांधी ने दो भाजपा सांसदों को गंभीर चोट पहुंचाई है। इन धाराओं में कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग उठाई गई है।

    Hero Image
    Delhi News: राहुल के खिलाफ आपराधिक धमकी देने आदि धाराओं में केस दर्ज करने की मांग। फोटो पीटीआई

    जागरण संवादाता, नई दिल्ली।scuffle outside parliament: संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने के दौरान बृहस्पतिवार सुबह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कथित धक्का मुक्की करने के आरोप में भाजपा सांसद हेमांग जोशी ने उनके खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत में आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा धक्कामुक्की करने से भाजपा के दो सांसदों को गंभीर चोट आई है। इसलिए राहुल व अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास, चोट पहुंचाने, दूसरों के जीवन को खतरे में डालने का कार्य करने, आपराधिक बल का प्रयोग व आपराधिक धमकी देने आदि धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

    सांसद हेमांग जोशी के साथ अनुराग ठाकुर भी रहे मौजूद

    संसद भवन के बाहर घटना होने के बाद भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, अनुराग ठाकुर व हेमांग जोशी (Hemang Joshi) ने संसद मार्ग थाने पहुंच कर लिखित शिकायत दी। शिकायत में हेमांग जोशी ने कहा है कि बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे वे साथी सांसद मुकेश राजपूत व प्रताप राव सारंगी समेत बड़ी संख्या में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथियों के साथ संसद भवन के प्रवेश द्वार पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे।

    यह विरोध विपक्षी दलों, विशेष रूप से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में फैलाई जा रही गलत सूचनाओं के खिलाफ था। शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी सुबह 10.40 वहां पहुंचे। संसद सुरक्षा से निर्धारित प्रवेश मार्ग से जाने के अनुरोध के बावजूद राहुल गांधी ने विरोध प्रदर्शन को बाधित करने और एनडीए सांसदों को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से निर्देशों की अनदेखी की और प्रदर्शनकारियों की ओर बढ़े।

    FIR में कही गई ये बात

    राहुल गांधी और अन्य ने न केवल प्रदर्शनकारी सांसदों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों के निर्देशों का उल्लंघन किया, बल्कि उन्होंने अन्य आईएनडीआई गठबंधन सदस्यों को एनडीए सांसदों पर बल और आक्रामकता के साथ आगे बढ़ने के लिए उकसाया, जिससे प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई। उन्होंने संसद सदस्य मुकेश राजपूत, प्रताप राव सारंगी और अन्य को धक्का देने के लिए जानबूझकर शारीरिक बल का प्रयोग किया।

    सीढ़ियों पर खड़े सांसदों को धक्का देने से कई सांसद गिर गए, उन्हें जानलेवा शारीरिक चोटें लग सकती थी। उक्त घटना प्रताप राव सारंगी के माथे पर चोट लगी। सांसद डॉक्टर बायरेड्डी सबरी जो योग्य चिकित्सक भी हैं, उन्होंने घायल सांसदों को तुरंत प्राथमिक उपचार प्रदान किया। हेमांग जोशी ने कहा है कि वे व्यक्तिगत रूप से इस घटना के गवाह हैं क्योंकि वे अपने घायल सहकर्मियों के बगल में खड़े थे और राहुल गांधी और उनके साथियों से बात करने का प्रयास कर रहे थे।

    राहुल गांधी की हरकतें जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण इरादे से की गई थीं और उन्हें संभावित परिणामों की पूरी जानकारी थी। उन्होंने न केवल आईएनडीआई गठबंधन के अपने साथी सदस्यों को आक्रामक तरीके से काम करने के लिए उकसाया, बल्कि भाजपा सांसदों को शारीरिक नुकसान भी पहुंचाया।

    यह भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष बनने लायक नहीं राहुल गांधी' धक्कामुक्की कांड को लेकर कांग्रेस पर बरसी भाजपा