Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनावी माेड में समाजवादी पार्टी, शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए पांच प्रत्याशी घाेषित

    By Dharmendra PandeyEdited By: Dharmendra Pandey
    Updated: Thu, 09 Oct 2025 06:21 PM (IST)

    UP Legislative Council Teachers Elections 2025ः समाजवादी पार्टी ने शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इलाहाबाद-झांसी खंड से डॉ. मानसिंह, वाराणसी-मिर्जापुर खंड से आशुतोष सिंह और लखनऊ खंड से कांति सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। कांति सिंह के पति प्रतापगढ़ से समाजवादी पार्टी के लोकसभा सदस्य हैं। पार्टी ने अनुभवी उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है।

    Hero Image

    शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए पांच प्रत्याशियाें की घाेषणा

    राज्य ब्यूराे, जागरण, लखनऊः उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी चुनावी माेड में आ गई है। पार्टी ने गुरुवार काे शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए पांच प्रत्याशियाें की घाेषणा की है। इनमें दाे शिक्षक और तीन स्नातक एमएलसी चुनाव के प्रत्याशी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षक एमएलसी प्रत्याशियाें में वाराणसी मिर्जापुर खंड से लाल बिहारी यादव और गोरखपुर फैजाबाद खंड से कमलेश हैं। इलाहाबाद झांसी खंड से डॉ मानसिंह काे सपा ने स्नातक एमएलसी प्रत्याशी बनाया है। 

    स्नातक एमएलसी प्रत्याशी में वाराणसी मिर्जापुर खंड से आशुतोष सिंह और लखनऊ खंड से कांति सिंह हैं।

    कांति सिंह के पति एसपी सिंह प्रतापगढ़ से समाजवादी पार्टी से लाेकसभा के सदस्य हैं। समाजवादी पार्टी ने पिछले विजेताओं और अनुभवी प्रत्याशियाें पर भराेसा जताया है। सपा सभी पांच प्रत्याशी पार्टी और संगठन में लंबे समय से सक्रिय हैं।

    लाल बिहारी यादव, आशुतोष सिन्हा और डॉ. मान सिंह को समाजवादी पार्टी ने दोबारा प्रत्याशी बनाया है। पिछले चुनाव में इन तीनों नेताओं ने जीत दर्ज कर विधान परिषद में समाजवादी पार्टी की मजबूत मौजूदगी सुनिश्चित की थी। इस बार भी पार्टी ने अपने प्रचार में “पीडीए के नाम – एकजुट मतदान” का नारा देते हुए संगठन को एकजुट होकर मैदान में उतरने का संदेश दिया है।

    इन क्षेत्रों में होंगे चुनाव

    • स्नातक क्षेत्र: लखनऊ, मेरठ, आगरा, वाराणसी और इलाहाबाद-झांसी।
    • शिक्षक क्षेत्र: लखनऊ, मेरठ, आगरा, वाराणसी, बरेली-मुरादाबाद और गोरखपुर-फैजाबाद।

    उत्तर प्रदेश में वर्ष 2026 में 11 सीटों पर विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव हाेंगे। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कुल 100 सदस्य होते हैं, इनमें से आठ सदस्य शिक्षक और आठ सदस्य स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों से चुने जाते हैं। वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल 7 दिसंबर, 2026 को खत्म हो रहा है। 2026 में यहां चुनाव होने हैं।

    विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक सदस्याें का कार्यकाल सात दिसंबर 2020 से प्रारंभ था। 11 स्नातक और शिक्षक सदस्याें में से छह शिक्षक और पांच स्नातक सदस्य हैं। इनमें भाजपा के छह, समाजवादी पार्टी के तीन और एक शिक्षक दल व एक निर्दलीय हैं।

    यह भी पढ़ें- Azam Khan: आजम-अखिलेश की मुलाकात ने चढ़ाया सियासी पारा, लंबी बातचीत में कराया 'ताकत' का अहसास

    विधान परिषद के स्नातक क्षेत्र में भाजपा के अवनीश कुमार सिंह, डॉ.मानवेंद्र प्रताप सिंह व दिनेश कुमार गाेयल और समाजवादी पार्टी के आशुताेष सिन्हा व डॉ.मान सिंह का कार्यकाल सात दिसंबर 2026 तक है।

    यह भी पढ़ें- Akhilesh Yadav: बसपा मुखिया के सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा पर अखिलेश बोले- भाजपा से अंदरूनी सांठगाठ

    विधान परिषद के शिक्षक सदस्याें में भाजपा के डॉ. हरि सिंह ढिल्लाें, उमेश द्विवेदी व श्रीचंद शर्मा और समाजवादी पार्टी के लाल बिहारी यादव, शिक्षक दल के ध्रुव कुमार त्रिपाठी व निर्दलीय आकाश अग्रवाल का कार्यकाल समाप्त हाे रहा है।