सहारनपुर हिंसा : भीम आर्मी के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार
सहारनपुर में हुई हिंसा से प्रभावित दलितों की मदद के नाम पर अवैध रूप से चंदा इकट्ठा कर रहा था। साथ ही 14 जून को हाईवे पर स्थित रथेड़ी में महापंचायत करने संबंधी पर्चे भी बांट रहा था।
मुजफ्फरनगर (जेएनएन)। सहारनपुर में हिंसा को लेकर पुलिस-प्रशासन के निशाने पर आए भीम आर्मी के तीन कार्यकर्ताओं को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इन पर अवैध रूप से चंदा इकट्ठा करने व समाज में वैमनस्य फैलाने को पर्चे बांटने का आरोप है। सोमवार को एसपी देहात, विनीत भटनागर ने पत्रकारों को बताया कि तीर्थनगरी शुक्रताल में तीन जून को गंगा दशहरा मेला लगा था।
इसमें श्रीरविदास आश्रम के मुख्य प्रवेशद्वार के पास में जय सिंधु और भीम आर्मी के बैनर तले शिविर लगाया गया था। इसमें भोपा क्षेत्र के ग्राम जौली का रहने वाला अमित गौतम साथियों को लेकर सहारनपुर में हुई हिंसा से प्रभावित दलितों की मदद के नाम पर अवैध रूप से चंदा इकट्ठा कर रहा था। साथ ही 14 जून को हाईवे पर स्थित रथेड़ी में महापंचायत करने संबंधी पर्चे भी बांट रहा था।
आरोप है कि अमित जातीय वैमनस्य फैलाने की साजिश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी अमित, उसके साथी थाना ककरौली क्षेत्र के ग्राम तेवड़ा निवासी बबलू थाना नई मंडी के ग्राम सहावली निवासी हरीश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने सोमवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।