Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी टीईटी 2017 का पेपर लीक होने की चर्चा, अधिकारियों ने बताया अफवाह

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 15 Oct 2017 02:32 PM (IST)

    शिक्षा मित्रों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आयोजित की जा रही टीईटी- 2017 की परीक्षा आज पहली पारी में शुरू होने के पहले ही चर्चा में आ गई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूपी टीईटी 2017 का पेपर लीक होने की चर्चा, अधिकारियों ने बताया अफवाह

    लखनऊ (जेएनएन)। सरकार तथा प्रशासन की तमाम सख्ती के बाद भी यूपी टीईटी 2017 की पहली पारी की परीक्षा का पेपर लीक होने की चर्चा चरम पर है। इसको लेकर खलबली मच गई है, लेकिन परीक्षा से जुड़े अधिकारी इसको अफवाह बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा मित्रों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आयोजित की जा रही टीईटी-2017 की परीक्षा आज पहली पारी में शुरू होने के पहले ही चर्चा में आ गई। लखनऊ में पेपर लीक होने की चर्चा के बीच परीक्षा के जुड़े अधिकारियों में खलबली मच गई। आज पहली पारी का पेपर परीक्षा शुरु होने से पहले पेपर लीक होने की चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद वहां पर माहौल तनावपूर्ण होने लगा। 

    सोशल मीडिया से बात इस परीक्षा के जुड़े अधिकारियों तक पहुंची तो उनके बीच में खलबली मच गई।

    यह भी पढ़ें: यूपी टीईटी-2017 आज, परीक्षा में लगभग दस लाख अभ्यर्थी

    इन सभी ने माना कि पेपर लीक होने की चर्चा सोशल सोशल मीडिया पर चल रही है। कुछ पेपर भी वायरल है। जब इनका परीक्षण किया गया तो पता चला कि यह महज एक अफवाह है।

    यह भी पढ़ें: टीईटी 2017 : ओएमआर में गलत सूचना अंकन पर मूल्यांकन नहीं

    सोशल मीडिया पर जो पेपर दिखाया जा रहा है, उसका परीक्षा के कोई वास्ता ही नहीं है।