रोजगार महाकुंभ में 9 हजार से ज्यादा युवाओं को मिला ऑफर लेटर, दुबई की कंपनी ने किसे दिया 12 लाख का पैकेज
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रोजगार महाकुंभ का आज आखिरी दिन है। दो दिनों में 9297 युवाओं को नौकरी के ऑफर लेटर मिले हैं। प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टोकन प्रणाली लागू की। यूएई की कंपनियों ने भी युवाओं को नौकरी के अवसर दिए। एक कंपनी ने एक युवा को 1 लाख रुपये महीने का पैकेज दिया। युवाओं को एआई का प्रशिक्षण भी मिला।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बुधवार को रोजगार महाकुंभ का दूसरा दिन युवाओं के सपनों को परवाज देने वाला साबित हुआ। सुबह से ही हालों में गूंजते युवाओं के कदम और उम्मीदों से चमकते चेहरे यह संदेश दे रहे थे कि नौकरी का यह मेला उनके लिए सुनहरा मौका है। दो दिन में 9,297 युवाओं को ऑफर लेटर मिल चुके हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार को आखिरी दिन भर्ती का आंकड़ा 15 हजार पार कर जाएगा।
श्रम व सेवायोजन विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ में भीड़ को काबू में रखने के लिए प्रशासन ने टोकन प्रणाली अपनाई, जिससे व्यवस्थाएं बेहतर रहीं और माहौल कहीं से भी अव्यवस्थित नहीं दिखा। मरकरी, अर्थ, सैटर्न, मार्स और नेपच्यून हाल में हजारों अभ्यर्थियों के इंटरव्यू हुए। देर शाम तक कुल 7,479 युवाओं का चयन हुआ। इनमें 6,947 को भारत की विभिन्न कंपनियों में और 532 को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की 22 नामी कंपनियों में नौकरी मिली।
एमएस लूटा, गिंको, डर्बी पैक्ट, वीएलसीसी, हिल्स एंड फोर्ट्स, बीआरडी, एमबीएम, आर्को, अज़ीज़ी, दुस्सामन गल्फ, बर्कले, एफएनसीटी और अल हरमैन जैसी कंपनियों ने युवाओं को अवसर दिया। इन कंपनियों के एचआर ने बताया कि उनके पास युवाओं के लिए पर्याप्त अवसर अभी भी उपलब्ध हैं।
शाम को मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ श्रम व रोजगार विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एमके शन्मूगा सुन्दरम, सेवायोजन की निदेशक नेहा प्रकाश और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
दुबई कंपनी ने दिया एक लाख रुपये का ऑफर
रोजगार महाकुंभ के दौरान जहां युवाओं को 12 से 45 हजार रुपये तक के पैकेज मिले, वहीं बुधवार को दुबई की कंपनी दुस्सामन गल्फ ने लखनऊ के एक पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करने वाले युवा को सुपरवाइजर के पद पर एक लाख रुपये मासिक वेतन (साल का 12 लाख रुपये) का ऑफर दिया। कंपनी के एचआर अब्दुल्ला हस्नेह ने 70 युवाओं का इंटरव्यू लेकर 25 का चयन किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की इस पहल को यूनिक और प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि वे कई देशों में गए हैं, लेकिन लखनऊ के युवाओं जैसा उत्साह कहीं नहीं देखा। उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि आगे भी अपनी रिक्तियों को यूपी के युवाओं से भरना पसंद करेंगे।
एआई का भी मिला प्रशिक्षण
रोजगार महाकुंभ में एआइ प्रज्ञा के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया गया। आनलाइन माध्यम से युवाओं ने एआइ के विषय में जानकारी ली। वहीं, हर स्टाल पर महिलाओं की भी सहभागिता दिखी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।