Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईवे पर अवैध कट, अव्यवस्थित खड़े ट्रक... हादसों को न्योता दे रही अधिकारियों की लापरवाही

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 10:19 AM (IST)

    लखनऊ में राजमार्गों पर दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। गलत ढंग से खड़े ट्रक और अवैध कट दुर्घटनाओं का मुख्य कारण हैं। हरदोई रोड पर हुए हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। दैनिक जागरण की टीम ने पाया कि दुबग्गा और आगरा एक्सप्रेस वे पर कई जगह लापरवाही बरती जा रही है।

    Hero Image
    हाईवे पर अवैध कट और अव्यवस्थित खड़े ट्रक से बढ़ रहे हादसे।

    जागरण टीम, लखनऊ।  जिम्मेदार अफसरों की अनदेखी और लापरवाही का नतीजा है कि हाईवे पर दुघर्टनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। हाईवे पर गलत तरीके से खड़े ट्रकों, विपरीत दिशा में चलने वाले वाहनों और अवैध रूप से बनाए गए कट को लेकर किसी भी स्तर पर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरदोई रोड पर काकोरी के बेहता पुल के पास गुरुवार रात एक बस खाई में गिर गई थी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी और 19 लोग घायल थे।

    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने दो दिन पहले ही हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने वाले ठेकेदार आरपी इन्फ्रा पर दो करोड़ और कंसलटेंट कंपनी थीम इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के अभियंताओं पर पचास लाख का जुर्माना लगाया था।

    शनिवार को दैनिक जागरण की टीम ने फिर कुछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ताल की और इन दुघर्टनाओं के पीछे के कारण पता लगाने की कोशिश की तो कई प्रकार की लापरवाही सामने आई। टीम ने पाया कि हरदोई रोड पर दुबग्गा के पास दोनों तरफ बेतरतीब ढंग से भारी वाहन और जेसीबी खड़े कर दिए जाते हैं।

    आगरा एक्सप्रेस वे के रेवरी टोल प्लाजा के पास अवैध कट है। इससे बिना रोक टोक के लोग आ जा रहे हैं। आगरा एक्सप्रेस वे के रेवरी टोल प्लाजा के पास दोनों तरफ कई निजी होटल व ढाबा संचालित हैं। टोल प्लाजा के पास दोनों तरफ सुरक्षा के लिए लगी रेलिंग नुमा जाली में कई जगह अवैध कट बनाए गए है। इनसे लोग अक्सर एक्सप्रेस वे पर आया जाया करते है।

    यह स्थिति तब है जब यूपीडा का कार्यालय भी यहां है। यहां एक दर्जन से अधिक अवैध कट बने हैं। दुबग्गा के छंदोइया चौराहे से करीब 100 मीटर दूर स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे कई जेसीबी और डंपर खड़े नजर आए।

    आसपास के लोगों ने बताया कि यहां सड़क किनारे खड़ी जेसीबी व भारी वाहनों से हादसे हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदार आंख मूंदे हैं। इन अवैध तरीके से खड़े भारी वाहनों के कारण जाम भी लगता है। खास बात है कि आरटीओ प्रवर्तन और पुलिस इनपर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं।

    सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के इटौंजा में ढाबों के पास खड़ी होने वाली ट्रकें भी दुघर्टनाओं को दावत देती हैं। ढाबा मालिकों के पास ट्रक खड़ा करने की जगह नहीं है, ऐसे में ट्रक सड़क पर खड़े हो रहे हैं।

    वहीं इटौंजा चौराहा ओवर ब्रिज के नीचे टैंपो ई रिक्शा की भरमार रहती है। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलना मुश्किल हो गया है।

    यह भी पढ़ें- रामपुर में सरकारी नंबरों का खेल! निजी वाहनों को बांटे गए जी सीरीज के नंबर, एआरटीओ निलंबित