यूपी में दंगाइयों की खैर नहीं… पुलिस विभाग 9 करोड़ में खरीदेगा खास प्रकार के वाहन, सीएम योगी ने दिया है निर्देश
अत्याधुनिक संसाधनों से लैस हो रही उत्तर प्रदेश पुलिस के बेड़े में इसी माह 41 और दंगा नियंत्रण वाहन भी होंगे। नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद प्रदेश में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जिलों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। लोकसभा चुनाव व होली के त्योहार को लेकर भी विभिन्न स्तर पर सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जा रहे हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अत्याधुनिक संसाधनों से लैस हो रही उत्तर प्रदेश पुलिस के बेड़े में इसी माह 41 और दंगा नियंत्रण वाहन भी होंगे। नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद प्रदेश में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जिलों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
लोकसभा चुनाव व होली के त्योहार को लेकर भी विभिन्न स्तर पर सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जा रहे हैं। ऐसे में दंगा नियंत्रण वाहनों की संख्या बढ़ने से पुलिस की ताकत भी बढ़ेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उपद्रवियों व अपराधियों पर और अधिक त्वरित कार्रवाई व प्रभावी नियंत्रण के लिए इन वाहनों की खरीद के लिए 9.84 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद ने बताया कि इन वाहनों को सर्किल स्तर के लिए 31 मार्च तक खरीदा जाएगा। दंगा नियंत्रण वाहनों की खरीद में किसी प्रकार की अनियमितता अथवा आडिट आपत्ति होने पर पुलिस मुख्यालय व वाहन खरीदने वाली इकाई का उत्तरदायित्व निर्धारित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।