Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ममता बनर्जी का सिर कलम करने को लेकर जवाबी फतवा, सिर की कीमत दोगुनी

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 13 Apr 2017 12:41 AM (IST)

    तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी के सिर पर 11 लाख इनाम रखने वाले भाजयुमो नेता के सिर की कीमत दोगुनी कर दी गई है। इधर अलीगढ़ में भाजयुमो नेता पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

    ममता बनर्जी का सिर कलम करने को लेकर जवाबी फतवा, सिर की कीमत दोगुनी

    लखनऊ ( जेएनएन)। तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी के सिर पर 11 लाख इनाम रखने वाले भाजयुमो नेता के सिर की कीमत तृणमूल कांग्रेस समर्थक ने दोगुनी कर दी है। कोलकाता की एक मस्जिद के शाही इमाम सैयद मोहम्मद नुरूर रहमान बरकती ने भाजयुमो नेता योगेश वार्ष्णेय के सिर की कीमत 22 लाख रुपए लगाई है। फिलहाल अलीगढ़ में भाजयुमो नेता योगेश वार्ष्णेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। हालांकि ममता बनर्जी ने कहा कि वह किसी धमकी से डरने वाली नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी का सिर काटने पर इनाम घोषित करने वाला भाजपाई नहीं : पूनम महाजन

    भाजयुमो नेता योगेश वार्ष्णेय पर मुकदमा

    पश्चिम बंगाल के वीरभूमि जिले में मंगलवार को हनुमान भक्तों पर लाठी चार्ज से भड़के भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय ने बड़बोलेपन में आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सिर कलम करने वाले को 11 लाख के इनाम का सिरफिरा एलान कर भूचाल ला दिया। लिखित बयान जारी होने के कुछ ही देर बाद माहौल गरमा गया। तृणमूल कांग्र्रेस के जिलाध्यक्ष ने योगेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। सपा के पूर्व विधायक भी पलटवार में राजनीतिक मर्यादा लांघ गए। कह दिया कि ऐसा बयान देने वाले की जीभ काट लेनी चाहिए। बहरहाल, भाजपा के लिए जी का जंजाल बने बयान को योगेश ने शाम को वापस ले लिया। गांधीनगर निवासी भाजयुमो नेता योगेश वाष्र्णेय ने वीरभूमि में जय श्रीराम के नारे लगा रही भीड़ पर लाठीचार्ज का जिक्र करते हुए सुबह बयान जारी किया कि ..जो भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सिर काटकर लाएगा, मैं उसे 11 लाख रुपये बतौर इनाम दूंगा। मुझे नहीं लगता कि ऐसा घिनौना कृत्य किसी इंसान द्वारा किया जा सकता है। यह काम किसी हैवान द्वारा ही किया जा सकता है और हैवान को सजा मिलना अति आवश्यक है। मीडिया में इस बयान के आते ही तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामफूल उपाध्याय की तहरीर पर उनके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज हो गई। 

    यह भी पढ़ें: तीन तलाक देने वालों पर दंड़ित करे और जुर्माना लगाए सरकार : चिश्ती

    आवेश में किया था एलान

    आज शाम साढ़े पांच बजे योगेश वाष्र्णेय ने पत्रकारों से मिलकर सफाई दी। कहा, वीरभूमि में जय श्रीराम के नारे लगाने की खबरें न्यूज चैनल व सोशल मीडिया पर देखी थीं। इससे मेरी भावनाएं आहत हुईं। उसी आवेश में आकर सिर कलम करने पर इनाम की घोषणा कर दी। मुझे खेद है। भाजपा हाईकमान जो सजा देगा, स्वीकार है।उधर सपा के पूर्व विधायक जमीरउल्लाह ने कहा है कि ऐसा बयान देने वाले की जीभ काट लेनी चाहिए। 

    यह भी पढ़ें: फर्जी मुहर लगाने में सहायक पासपोर्ट अधिकारी लखनऊ से गिरफ्तार

    जवाबी फतवा में सिर की कीमत दोगुनी

    इस बीच ममता बनर्जी के सिर काट कर लाने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा करने वाले के सिर की कीमत 22 लाख रुपये लगा दी गई। कोलकाता के टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम सैयद मोहम्मद नुरूर रहमान बरकती ने भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के नेता योगेश वाष्र्णेय का सिर कलम कर लाने वालों को 22 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सिर काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा करने वाले योगेश वाष्र्णेय के खिलाफ फतवा जारी करते हुए बरकती ने कहा यदि कोई भी योगेश वाष्र्णेय का सिर काट कर लाता है तो उसे इनाम में 22 लाख की राशि दी जाएगी। 

    मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया

    योगेश ने ममता पर आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी न सरस्वती पूजा होने देती हैं और न रामनवमी मेला लगाने देती हैं। हनुमान जयंती पर लोगों को लाठियों से पिटवाया गया। वह मुसलमानों को खुश करने के लिए इफ्तार पार्टी देती हैं। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम पुलिस ने हनुमान जयंती के आयोजकों से कह दिया था कि वे उन्हें मंगलवार को किसी रैली और मीटिंग की इजाजत नहीं देंगे। इसके बाद आयोजकों ने पुलिस को भरोसा दिलाने की कोशिश की थी कि जुलूस में कोई भी हथियार लेकर नहीं आएगा, लेकिन पुलिस फैसले को बदलने को तैयार नहीं हुई। पुलिस अनुमति के बिना भीड़ रैली निकालने पहुंची थी।