Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी की उत्तर प्रदेश किसान यात्रा में धर्म की छौंक

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sat, 24 Sep 2016 06:25 PM (IST)

    राहुल गांधी किसानों के साथ सांप्रदायिक संतुलन साधने में जुटे हैं। कभी अयोध्या की हनुमानगढ़ी में पूजन करके चौंकाते है तो कभी दरगाहों में मत्था टेक आते हैं।

    Hero Image
    राहुल गांधी की उत्तर प्रदेश किसान यात्रा में धर्म की छौंक

    लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। देवरिया से दिल्ली तक किसान यात्रा पर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसानों के साथ ही सांप्रदायिक संतुलन साधने में भी जुटे हैं। कभी अयोध्या की हनुमानगढ़ी में पूजन करके चौंकाते है तो कभी दरगाहों में मत्था टेक आते हैं। महापुरुषों को याद करने और स्वतंत्रता सेनानियों से संवाद का मौका भी राहुल नहीं छोड़ रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी पहुंची किसान यात्रा कांग्रेस के मेगा शो में तब्दील हो गयी।

    यूपी में किसान यात्रा लेकर निकले राहुल गांधी का पहला एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

    राहुल की यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर व मुख्यमंत्री पद की दावेदार शीला दीक्षित के नेतृत्व में निकाली जा रहीं 27 साल यूपी बेहाल यात्राएं भी विलीन हो गयीं। किसान यात्रा सफल बनाने के लिए अन्य जिलों से भी भीड़ जुटायी गयी।

    राहुल गांधी की किसान यात्रा को 30 लाख लोगों का समर्थन

    बस्ती जिले के हरैयावासी ढोल नगाड़े बजाते दिखे तो कानपुर, मीरजापुर, गोंडा, बाराबंकी, गोरखपुर, कुशीनगर, उन्नाव जैसे जिलों से आए कार्यकर्ताओं की टोली नारेबाजी करती रही। होर्डिग्स से पटे शहर में टिकट के दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन भी दिखा। राजधानी में यात्रा आरंभ होने से पहले राहुल गांधी वीवीआईपी गेस्टहाउस में शिया धर्म गुरुओं से मिले। उन्होंने मौलाना कल्बे सादिक को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस सरकार बनने पर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाया जाएगा। टिकट वितरण में पर्याप्त हिस्सेदारी की बात भी कही।

    मोदी हिंदुस्तानियों के बीच में जहर घोलते हैं, लड़ाई कराते हैः राहुल

    राहुल ने हजरतगंज स्थित कैथेड्रल चर्च में प्रार्थना की और संत रैदास मंदिर व दारुल उलूम नदवातुल उलमा (नदवा) भी पहुंच गए। राहुल गांधी ने हनुमान सेतु मंदिर दर्शन के बाद परिर्वतन चौक पर स्थित महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया और गुरुद्वारा में मत्था टेका।

    तस्वीरों में देखें-कांनपुर में राहुल गांधी की खाट सभा और रोड-शो

    गैर जाटवों पर फोकस

    राहुल गांधी का रैदास मंदिर में जाना और वाल्मीकि की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत को दलितों में गैर जाटव वोटों को लुभाने का प्रयास माना जा रहा है।

    शहरी किसानों पर नजर

    कांग्रेस शहरी इलाकों के रहने वाले किसानों पर भी नजर लगाए है। प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद का कहना है कि गांवों से किसानों का पलायन शहरों की ओर तेजी से हो रहा है। किसान परिवारों के एक से अधिक सदस्य शहरों में ठिकाना बनाए हुए है। उनकी समस्याएं सुनने के लिए किसान यात्रा नगरीय क्षेत्रों तक भी पहुंच रही है और इसको कामयाबी भी मिल रही है।

    किसानों का कर्जा माफ करेगी कांग्रेस, लखनऊ में राहुल का रोड-शो

    दूसरा चरण 26 से

    छह सितंबर को देवरिया के रुद्रपुर क्षेत्र से आरंभ किसान यात्रा का प्रथम चरण शुक्रवार को लखनऊ में समाप्त हो गया। दूसरा चरण 26 सितंबर को आरंभ होगा। पहले चरण में राहुल गांधी द्वारा 2229 किलोमीटर लंबी दूरी तय की गयी जो निर्धारित मार्ग 1600 किलोमीटर से अधिक थी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा का कहना है कि किसान यात्रा को भारी समर्थन मिलने के कारण सफर लंबा हो गया। इस दौरान राहुल ने 17 खाट सभाओं में भी भाग लिया।