Religion Conversion Gang in Agra : बलरामपुर के बाद आगरा में पकड़ा गया मतांतरण का बड़ा गिरोह, दस आरोपित गिरफ्तार
Religion Conversion Gang in Agra सैकड़ो हिंदू युवतियों का मतांतरण कराया है। इनमें से कई का तो निकाह कराकर विदेश भी भेजा है। इनको विदेश से फंड मिलने की भी जानकारी है।मतांतरण गिरोह के आतंकी संगठनों से भी संबंध सामने आए हैं। आगरा में डीजीपी राजीव कृष्णा और आगरा के पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : बलरामपुर के मतांतरण गिरोह के सरगना पर शिकंजा कसने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने ऐसे गिरोहों पर शिकंजा कसा तो आगरा से भी बड़े पैमाने पर मतांतरण कराने वाला गिरोह सामने आया। पुलिस ने इसमें संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की तैयारी की है। जिनमें बदले नामों और पहचान के साथ मतांतरण कराने वाले मॉड्यूल्स सक्रिय थे।
आगरा में डीजीपी राजीव कृष्णा और आगरा के पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। मतांतरण के इस गिरोह को कनाडा, अमेरिका, लंदन व दुबई समेत अन्य देशों से फंडिंग हो रही थी। इस गिरोह ने सैकड़ो हिंदू युवतियों का मतांतरण कराया है। इनमें से कई का तो निकाह कराकर विदेश भी भेजा है।
इनको विदेश से फंड मिलने की भी जानकारी है। मतांतरण गिरोह के आतंकी संगठनों से भी संबंध सामने आए हैं। यह गिरोह आईएसआईएस के सिग्नेचर स्टाइल में मतांतरण करा रहा था। इसको बड़े पैमाने पर सहयोग करने में प्रतिबंधित संगठन पीएफआइ व एसडीपीआइ की भी भूमिका सामने आई है।
डीजीपी राजीव कृष्णा ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई में छह राज्यों से मतांतरण के दस आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो कम उम्र की लड़कियों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण के नेटवर्क में शामिल थे। अभियान जिहाद के नाम पर विदेशी फंड से लाभांवित इस गिरोह का काम राष्ट्रीय सुरक्षा में सेंध लगाने के साथ लव जिहाद और मतांतरण करना है।
इसमें डार्क वेब व अन्य नेटवर्क के जरिए गंभीर अपराधों की तैयारी थी। इनको जिहाद के नाम पर अंतरराष्ट्रीय फंडिंग हुई है। आरोपित कम उम्र की लड़कियों को फंसाते थे। यह सभी विभिन्न राज्यों में विशेष तौर पर कम उम्र की लड़कियों को प्रलोभन, लव जिहाद एवं अन्य तरीकों से प्रभावित कर मतांतरण करा रहे थे। मतांतरण का यह तरीका आइएसआइएस का सिग्नेचर स्टाइल है।
यह भी पढ़ें- Changur Gang : मतांतरण का काला कारोबार बढ़ाने वाला छांगुर था बेखौफ, RSS और PM मोदी की फोटो का भी किया प्रयोग
आगरा के पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि आगरा से दो लड़कियों के लापता होने के बाद जांच में इस रैकेट का खुलासा हुआ। गिरफ्तार युवती की एक -47 के साथ सोशल मीडिया पर फोटो भी मिली है, जो आतंकी प्रशिक्षण की ओर इशारा करती है। इस कार्रवाई में एटीएस व एसटीएफ के साथ व अन्य राज्यों की एजेंसियां भी शामिल की गई हैं।
पुलिस ने गोवा की आयशा पुत्री एसबी कृष्णा, कोलकाता के अली हसन उर्फ शेखर रॉय व ओसामा, आगरा के रहमान कुरैशी, मुजफ्फरनगर में खालापार के अब्बू तालिब, देहरादून के अबुर रहमान, दिल्ली के मुस्तफा उर्फ मनोज और जयपुर के मोहम्मद अली, जुनैद कुरैशी व मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- Changur Gang : छांगुर के मतांतरण गिरोह का एक और सक्रिय सदस्य रशीद शाह गिरफ्तार, एटीएस की कार्रवाई जारी
प्रारंभिक जांच में इस ग्रुप का संबंध पीएफआई, एसडीपीआई और पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से भी होने के संकेत मिले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।