Changur Gang : छांगुर के मतांतरण गिरोह का एक और सक्रिय सदस्य रशीद शाह गिरफ्तार, एटीएस की कार्रवाई जारी
Changur Religion Conversion Gang आजमगढ़ पुलिस ने मई 2023 में रशीद व उसके 17 साथियों को ग्राम चिरकिहट में दो युवतियों का मतांतरण कराने के मामले में गिरफ्तार किया था। रशीद मास्टरमाइंड छांगुर के इशारे पर मतांतरण कराता था। मतांतरण में एटीएस ने अब तक छांगुर समेत छांगुर के बेटे महबूब नवीन उर्फ जमालुद्दीन व नवीन की पत्नी नीतू उर्फ नसरीन काे गिरफ्तार किया था।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका मतांतरण कराने वाले गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के गुर्गों के खिलाफ यूपी एटीएस की कार्रवाई जारी है। एटीएस ने छांगुर गिरोह के सक्रिय सदस्य रशीद शाह को बलरामपुर से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने भी गुरुवार को छांगुर को विदेशों से हो रही फंडिंग के प्रकरण के मामले में लखनऊ, बलरामपुर व मुंबई में 15 स्थानों पर छापेमारी की।
आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने छांगुर के सक्रिय साथी बलरामपुर में उतरौल के ग्राम मधपुर के रशीद शाह को गिरफ्तार किया। रशीद पहले भी मतांतरण में पकड़ा जा चुका है। आजमगढ़ पुलिस ने मई 2023 में रशीद व उसके 17 साथियों को ग्राम चिरकिहट में दो युवतियों का मतांतरण कराने के मामले में गिरफ्तार किया था। रशीद मास्टरमाइंड छांगुर के इशारे पर मतांतरण कराता था। मतांतरण में एटीएस ने अब तक छांगुर समेत छांगुर के बेटे महबूब, नवीन उर्फ जमालुद्दीन व नवीन की पत्नी नीतू उर्फ नसरीन काे गिरफ्तार किया था। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। रशीद से शुरुआती पूछताछ में गिरोह की कई गतिविधियों की जानकारी मिली है। वह जमानत पर छूटकर आया था और छांगुर के साथ मिलकर फिर मतांतरण कराने में सक्रिय भूमिका निभा रहा था।
ईडी की 20 टीमों ने 12 स्थानों पर एक साथ छापा मारा। इसके साथ ही मुंबई में भी दो स्थानों पर छापेमारी की गई। ईडी ने छांगुर और सहयोगी नीतू को जमीन बेचने वालों के आवास पर पहुंचकर लेनदेन का विवरण और अन्य अभिलेखों की पड़ताल की। जमीन खरीद से जुड़े डेढ़ दर्जन दस्तावेज भी कब्जे में लिए गए हैं। छांगुर और उसके मतांतरण गिरोह के बड़े ठिकाने मधपुर कोठी के बंद सभी कमरों की तलाशी ली। 14 घंटे से अधिक समय तक चली छापेमारी में उतरौला नगर में छांगुर के दो शोरूम,रफीनगर में बाबा ताजुद्दीन आश्वी बुटीक की भी जांच की।
छांगुर काे जमीन बेचने वालाें से पूछताछ
मधपुर कोठी के लिए नीतू को जमीन बेचने वाले इसी गांव के पूर्व प्रधान जुम्मन खां, विक्रेता संतोष कुमार त्रिगुनायक व भाई दुर्गेश कुमार त्रिगुनायक से जमीन की खरीद बिक्री को लेकर पूछताछ की गई। छांगुर गिरोह से जुड़े रहे और सीजेएम कोर्ट में लिपिक राजेश उपाध्याय के लखनऊ के चिनहट क्षेत्र के आवास पर भी ईडी की टीम पहुंची। राजेश की पत्नी संगीता उपाध्याय पर आरोप है कि वह छांगुर की संपत्ति में साझेदार है। पूर्व प्रधान जुम्मन खां ने बताया कि नीतू को कुल 28 बिस्वा जमीन बेची थी।
संतोष कुमार त्रिगुनायक व भाई दुर्गेश कुमार त्रिगुनायक ने बताया कि पांच बीघा 13 बिस्वा जमीन उन्होंने बेची थी, जिसका हिसाब ईडी ने लिया है। साक्ष्य के रूप में कुछ कागज की छायाप्रति भी टीम साथ ले गई। रफीनगर में शोरूम के लिए जमीन बेचने वाले तीन सगे भाइयों शमीम मलिक, वसीम मलिक व अली अहमद के आवास पर भी टीम ने पूछताछ की। इसी तरह तालाब की जमीन बेचने वालों से भी लेनदेन का विवरण लिया। हुसैनाबाद ग्रिंट में ग्राम प्रधान अफसर अली और महमुदाबाद ग्रिंट के प्रधान इब्तिदा खान उर्फ लल्लू के आवास पर टीम टीम ने पूछताछ की। हुसैनाबाद ग्रिंट में टीम ने अभिलेख की प्रिंट निकलवाई।
एसटीएफ ने छांगुर के भतीजे काे पूछताछ के बाद छाेड़ा
यूपी पुलिस एसटीएफ ने बुधवार देर रात उतरौला नगर से शबरोज को पकड़ा था। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।