Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Religion Conversion Gang : एटीएस को मिली मतांतरण गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन की रिमांड

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 05:31 PM (IST)

    UP ATS Gets Remand of Changur and Neetu अमिताभ यश ने बताया कि पता चला है कि यह गिरोह पिछले 15 वर्ष से हिंदू युवतियों को बरगलाने के काम कर रहा है। जलालुद्दीन उर्फ छांगुर कई वर्षों से मतांतरण का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ सबूत हैं उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    Hero Image
    मतांतरण गिरोह सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर मतांतरण कराने वाले गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसकी मुख्य सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन पर शिकंजा कसता जा रहा है। उत्तर प्रदेश एटीएस को इनकी सात दिन की रिमांड मिली है। अब एटीएस इनके कई राज की बातें उगलवाने का प्रयास करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने मीडिया को बताया कि आज उत्तर प्रदेश एटीएस ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसकी मुख्य सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को सात दिन की रिमांड पर लिया है। छांगुर और नीतू बेहद शातिर हैं। दोनों से उनके गिरोह के नेटवर्क, पैसों के लेन-देन और उनकी अवैध संपत्तियों के बारे में पूछताछ की जाएगी। इसके बाद उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त करने और ध्वस्त करने की प्रक्रिया भी की जाएगी।

    अमिताभ यश ने बताया कि पता चला है कि यह गिरोह पिछले 15 वर्ष से हिंदू युवतियों को बरगलाने के काम कर रहा है। जलालुद्दीन उर्फ छांगुर कई वर्षों से मतांतरण का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ सबूत हैं, उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में मोहम्मद अहमद का नाम भी आया है।

    एटीएस मतांतरण गिरोह की जांच कर रही है और इससे जुड़े सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एडीजी कानून-व्यवस्था ने बताया कि मतांतरण में विदेशों के फंडिंग की जानकारी मिलने के बाद ईडी ने एटीएस से एफआईआर की कापी मांगी है। कुछ सरकारी कर्मियों के भी छांगुर से कनेक्शन सामने आए हैं। इनमें से कुछ तो उसके साथ व्यवसाय भी कर रहे हैं।

    एटीएस की जांच में नाम सामने आने पर लिपिक राजेश उपाध्याय का पटल बदल दिया गया। छांगुर यह हिस्सेदारी लिपिक की पत्नी संगीता को न्यायालय में 156(3) के मामलों में मदद के नाम पर देने की बात कही गई है। इसकी पुष्टि पुणे के कुनेनामा ग्राम पंचायत लोनावला तहसील मवाल में 16 करोड़ रुपये में (187.5 गूठा) खरीदी गई जमीन के अनुबंध संगीता को लाभांश देने का उल्लेख है। यह जमीन 2,04,187 वर्ग फीट है।

    इससे पहले यूपी एटीएस ने गोसाईगंज जेल से छांगुर और नसरीन की कस्टडी ली। अब सात दिन एटीएस की कई टीमें दोनों से पूछताछ करेंगी। एटीएस की टीमें छांगुर के खातों में फंडिंग व धर्मांतरण की गुत्थी हल करेगी। एटीएस की रडार पर छांगुर बाबा के नेक्सस व सहयोगी भी हैं।

    यह भी पढ़ें- Changur : बलरामपुर में खंगाली जा रहीं मतांतरण कराने वाले गिरोह के सरगना छांगुर के करीबियों की संपत्तियां

    यह भी पढ़ें- Religion Conversion Gang Busted : मतांतरण गिरोह के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा के रडार पर सिर्फ हिंदू युवतियां, बेचता था अंगूठियां