Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलाश लीजिए...रिजर्व बैंक अब भी ले रहा है दो हजार रुपये के नोट, देशभर की RBI की शाखाओं में बनाए गए काउंटर

    By Pulak TripathiEdited By: Vivek Shukla
    Updated: Fri, 19 Dec 2025 09:34 AM (IST)

    भारतीय रिजर्व बैंक अभी भी 2000 रुपये के नोट ले रहा है। यदि आपके पास अभी भी ये नोट हैं, तो आप उन्हें बैंकों में जमा कर सकते हैं या बदल सकते हैं। आरबीआई ...और पढ़ें

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    पुलक त्रिपाठी, लखनऊ। घर की अलमारी, बक्से या दुकान में कहीं दो हजार की नोट पड़े हों तो तलाश लीजिए। अब भी इसे बदलने का अवसर है। रिजर्व बैंक आफ इंडिया उत्तर प्रदेश के दो कार्यालयों सहित देश की 19 शाखाओं में यह नोट बदल रहा है। आरबीआइ ने दो हजार के नोटों को मई 2023 में धीरे-धीरे वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन इस प्रक्रिया के दो से अधिक वर्षों बाद भी लगभग छह हजार करोड़ मूल्य के नोट अब भी वापस नहीं हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरबीआइ ने 19 मई, 2023 को घोषणा की थी कि ₹दो हजार के नोटों को चलन से बाहर किया जा रहा है, हालांकि वे वैध मुद्रा (लीगल टेंडर) के रूप में मान्य बने रहेंगे। 31 अक्टूबर, 2025 तक दो हजार के नोटों में से लगभग 98.37 प्रतिशत वापस आ चुके हैं।

    आरबीआइ ने स्पष्ट किया है कि यह नोट अभी भी लीगल टेंडर हैं, यानी इनका उपयोग भुगतान के लिए किया जा सकता है। हालांकि, अधिकांश बैंक शाखाएं और व्यापारी अब इन्हें सामान्य लेन-देनों में स्वीकार नहीं करते। इन नोटों को जमा करने या बदलने की प्रक्रिया विशेष रूप से आरबीआइ के 19 कार्यालयों के माध्यम से ही हो रही है।

    इनमें देश के प्रमुख शहर शामिल हैं जैसे अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना, नई दिल्ली, चेन्नई आदि। पहले बैंकों में ₹दो हजार के नोट जमा करने/बदलने की सुविधा सात अक्टूबर 2023 तक थी। आरबीआइ के सीजीएम बृजराज की ओर से जारी सर्कुलर में लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे नोट जमा करते समय पहचान दस्तावेज और बैंक विवरण साथ लाएं, ताकि उनके खाते में राशि सही तरीके से क्रेडिट हो सके।

    यह भी पढ़ें- यूपी में डिजिटल रजिस्टर में पिछड़े बच्चे, 1.32 करोड़ में सिर्फ 38 लाख की दर्ज हो रही ऑनलाइन हाजिरी

    दरअसल, दो हजार के नोटों को लेकर लोगों में भ्रम है कि क्या ये नोट अब भी वैध हैं? कहीं देर होने पर इन्हें अस्वीकार न कर दिया जाए या इनका मूल्य न घट जाए। आरबीआइ का यह कदम क्लीन नोट पालिसी के तहत पुरानी और कम इस्तेमाल होने वाली मुद्राओं को सिस्टम से हटाने का एक प्रयास है।

    दो हजार के नोटों की प्रिंटिंग 2018-19 के बाद से ही बंद कर दिया गया था, क्योंकि इनका उपयोग रोजमर्रा की लेन-देनों में कम होता था। रिजर्व बैंक लखनऊ के रीजनल डायरेक्टर ने बताया कि जिनके पास दो हजार के नोट शेष रह गए हैं, वह आधार कार्ड की प्रति के साथ भारतीय रिजर्व बैंक की शाखा पहुंचे और वहां उपलब्ध निर्धारित प्रारूप को भर जमा करें।