Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षाबंधन पर ट्रेनें रिग्रेट, विमान किराया सातवें आसमान पर; रेलवे की नई व्यवस्था ने बढ़ा दी रक्षाबंधन पर आने वाले यात्रियों की मुश्किलें

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 09:54 PM (IST)

    रक्षाबंधन पर लखनऊ आने के लिए ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। लखनऊ मेल और स्लीपर क्लास में टिकट रिग्रेट हो गए हैं। एसी एक्सप्रेस में भी वेटिंग दो सौ पार कर गई है और विमान का किराया 14 हजार तक पहुंच गया है। रेलवे की नई व्यवस्था ने यात्रियों की मुश्किल बढ़ा दी है क्योंकि वेटिंग लिस्ट सीमित कर दी गई है।

    Hero Image
    रेलवे की नई व्यवस्था ने बढ़ा दी रक्षाबंधन पर आने वाले यात्रियों की मुश्किलें।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। नोएडा के एक निजी शिक्षण संस्थान से बीटेक कर रहे राहुल तिवारी को रक्षाबंधन पर बहन साक्षी से राखी बंधवाने आठ अगस्त को लखनऊ आना है। लखनऊ मेल सहित स्लीपर क्लास वाली सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट के बाद स्थिति रिग्रेट हो गई है। एकमात्र उम्मीद एसी एक्सप्रेस की एसी थर्ड में दिखी, लेकिन इसकी वेटिंग ने भी दोहरा शतक पार कर लिया है। विमान का किराया 14 हजार रुपये के करीब तक हो गया है। वेटिंग लिस्ट की सीमा तय करने की रेलवे की नई व्यवस्था ने इस बार रक्षाबंधन पर नई दिल्ली से लखनऊ आने वाले हजारों यात्रियों की मुश्किल बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्लीपर में उपलब्ध सीटों का 40 और एसी में 60 प्रतिशत वेटिंग लिस्ट के टिकट ही जारी हो सकते हैं। पिछले एक सप्ताह में लखनऊ आने वाली ट्रेनों में आरक्षण के लिए मारामारी बढ़ी है। इस कारण डबल डेकर और गोमती एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग चल रही है। डायनामिक फेयर वाली तेजस एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस के अलावा प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार श्रेणी की वेटिंग भी यात्रियों का पसीना छुड़ा रही हैं।

    रक्षाबंधन को लेकर रेलवे की ओर से अब तक स्पेशल ट्रेन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। हालांकि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक वह दिल्ली से आने वाली ट्रेनों और रक्षाबंधन बाद लखनऊ से वापसी की ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट की समीक्षा कर रहे हैं। रेलवे बोर्ड को लखनऊ से एक स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव भेजा जाएगा।

    14 हजार रुपये तक पहुंचा विमान का किराया

    ट्रेनों में वेटिंग और उनके रिग्रेट होने का असर दिल्ली से लखनऊ आने वाले विमानों के किराए पर पड़ रहा है। विमानों का किराया सामान्य किराए से चार गुणा तक पहुंच गया है। दिल्ली से आने वाली उड़ान 6ई-2258 और 6ई-6479 का किराया 13752 रुपये, 6ई-2151 और 6ई-2319 का किराया 9878 रुपये,6ई-2144 का किराया 9728 रुपये, 6ई-2135 का 9220 रुपये पहुंच गया है।

    यह भी पढ़ें- जस्टिस राजन राय हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के सीनियर जज बनाये गए, मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली ने जारी किया आदेश