जस्टिस राजन राय हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के सीनियर जज बनाये गए, मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली ने जारी किया आदेश
इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली ने जस्टिस राजन राय को लखनऊ खंडपीठ का सीनियर जज नियुक्त किया है। इस संबंध में मुख्य न्यायाधीश की ओर से रविवार को आदेश जारी किया गया। जस्टिस राय की नियुक्ति सीनियर जज जस्टिस ए आर मसूदी की गत दो अगस्त को सेवानिवृत्ति के बाद की गई है।

विधि संवाददाता, लखनऊ। इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली ने जस्टिस राजन राय को लखनऊ खंडपीठ का सीनियर जज नियुक्त किया है। इस संबंध में मुख्य न्यायाधीश की ओर से रविवार को आदेश जारी किया गया। जस्टिस राय की नियुक्ति सीनियर जज जस्टिस ए आर मसूदी की गत दो अगस्त को सेवानिवृत्ति के बाद की गई है। सीनियर जज के रूप में जस्टिस राय को कई विशेष अधिकार हासिल हो गए हैं। मुख्य न्यायाधीश ने यह आदेश इलाहाबाद हाई कोर्ट नियमावली 1952 के अध्याय पांच और नियम 9 के तहत जारी किया है।
जस्टिस राय का जन्म 15 अगस्त, 1965 को बिहार के गया में हुआ था। उनके पिता जे पी राय उत्तर प्रदेश सरकार में डीजी, पीएसी रहे थे जबकि उनके चाचा जस्टिस अजय राय इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे।
जस्टिस राय ने लखनऊ विश्वविद्यालय से 1993 में विधि की उपाधि प्राप्त की और 30 जनवरी 1994 को यू पी बार कौंसिल से रजिस्ट्रेशन कराकर लखनऊ बेंच में विधि व्यवसाय प्रारंभ किया। उन्होंने सिविल सेवा और संवैधानिक मामलों में विशेषज्ञता हासिल की थी। तीन फरवरी, 2014 को उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया। उनका कार्यकाल 14 अगस्त, 2027 तक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।