Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत विरोधी नारा लगाने पर होगी कठोर कार्रवाई : राजनाथ सिंह

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 12 Feb 2016 08:49 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का आज गोरखपुर में स्वागत किया गया। बीएसएफ के विमान से पहुंचे राजनाथ सिंह गोरखपुर हवाई पट्टी पर उतरने के बाद हेलीकाप्टर से बलरामपुर रवाना हो गये।

    लखनऊ। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत विरोधी नारा लगाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) दिल्ली में जो लोग इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। छात्रसंघ अध्यक्ष को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। यह बातें उन्होंने शुक्रवार को बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज जिले में कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृहमंत्री बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में आदि शक्ति मां पाटेश्वरी देवी पब्लिक स्कूल के लोकार्पण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कहा कि देश का गृहमंत्री होने के कारण आतंकवादी गतिविधियों को गंभीरता से जाना है। बड़ा दुख होता है कि अच्छी शिक्षा प्राप्त नौजवान राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त होते हैं इसलिए पढ़ाई में ज्ञान प्राप्त करना ही बहुत कुछ नहीं होता है। हमें शिक्षा में ज्ञान के साथ बच्चों को संस्कार भी देने की जरूरत है। पड़ोसी देश नेपाल के साथ सांस्कृतिक रिश्ते और मजबूत करने पर जोर देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि भारत विश्व की आर्थिक महाशक्ति बने यह अच्छा है, लेकिन मेरी राय में जगतगुरु बनना चाहिए। उदाहरण दिया कि ताकतवर देश होने से लोगों में भय व दहशत पैदा होती है। इसलिए भारत जगतगुरु बने तो पूरा विश्व भारतीय संस्कृति से प्रेरणा प्राप्त करेगा। स्कूल के शिक्षकों का आह्वान किया कि बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाएं लेकिन उन्हें अंग्रेज न बनने दें। इसलिए संस्कृति की भी शिक्षा जरूर दें चाहे इसके लिए समय कुछ अधिक क्यों न देना पड़े। उन्होंने गोरखपुर के सांसद महंत योगी आदित्यनाथ के शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य की सराहना की।

    वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि डेविड हेडली द्वारा इशरत जहां पर दिए गए बयान से आइएसआइ व पाकिस्तान की भूमिका उजागर हो गई है। अब अगर वहां की सरकार हमसे बेहतर रिश्ते चाहती है तो 26/11 के हमलावरों पर तुरंत कार्रवाई करे। वह सिद्धार्थनगर जिले के पकडि़हवा में भारत-नेपाल सरहद पर सशस्त्र सीमा बल की द्वितीय वाहिनी के एक व महराजगंज सीमा पर ठूठीबारी, ङ्क्षझगही, भगवानपुर व सुंडीधर के नवनिर्मित बीओपी (बार्डर आउट पोस्ट) का लोकार्पण करने आए थे। सैनिक सम्मेलन में उन्होंने कहा कि विदेशी ताकते चाहे जितना जोर लगा लें, हम चौकन्ने हैं। देश आश्वस्त रहे, हर राष्ट्रविरोधी कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने देश व एसएसबी की पहली महिला महानिदेशक अर्चना रामासुंदरम की बावत कहा कि उन्हें यह दायित्व सिर्फ महिला होने के नाते नहीं बल्कि उनकी योग्यता की कसौटी पर खरा उतरने के बाद सौंपा गया है।