Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'योगी ने अच्छे-अच्छों की तबीयत दुरुस्त कर दी', राजनाथ स‍िंह की बात सुनते ही 'बुलडोजर बाबा की जय' के लगने लगे नारे

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा अटल बिहारी बाजपेयी जी के व्यक्तित्व से भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के बहुत से लोग अच्छे से परिचित हैं। उनके व्यक्तित्व में एक अद्भुत सरलता हमें देखने को मिलती थी...उनका स्वभाव विनोदी था। अभिभावक के रूप में मुझे उनका विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है और हिंदुस्तान के बहुत सारे नेताओं को उनका आर्शीवाद प्राप्त हुआ है।

    By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 24 Dec 2024 03:09 PM (IST)
    Hero Image
    अटल स्वास्थ्य मेले में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, साथ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि यूपी में योगी के आने के बाद अच्छे अच्छों की तबीयत दुरुस्त हो गई है, इतना सुनते ही लोग बुलडोजर बाबा की जय ... और योगी योगी ... के नारे लगाने लगे। मुस्कुराते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथ जोड़े तो नारे और तेज हो गए। राजनाथ बोले, 2017 में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद से विकास ही नहीं स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के बड़े काम हुए हैं। पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश से इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी पर काबू पाने में बड़ी सफलता मिली है, खुशी जताते हुए यह भी कहा, जब वे (राजनाथ) यूपी के मुख्यमंत्री थे तो इस बीमारी का सटीक उपाय नहीं खोज सके थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को कैंट के दिलकुशा लान में अटल स्वास्थ्य मेला - 5 का शुभारंभ करने के बाद रक्षामंत्री ने कहा, 2017 तक प्रदेश में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे, यूपी सरकार 27 मेडिकल कॉलेज बना रही है उनमें 14 बनकर तैयार हो गए हैं और 13 का निर्माण कार्य चल रहा है। वह दिन दूर नहीं जब यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज होगा।

    उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवाएं देने में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पगचिह्नों पर चल रही है आयुष्मान योजना से 40 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। अब बिना जाति वर्ग का भेद किए 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर महिला पुरुष को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है। बड़े पैमाने पर जन औषधि केंद्र खोले गए हैं जहां 50 से 80 प्रतिशत कम दामों पर दवाएं मिलती हैं, लखनऊ में इसका प्रचार प्रसार कराया जाए। रक्षामंत्री ने कहा कि अटल बिहारी राजनीति के अजातशत्रु रहे और बड़े पद पर होकर भी जीवनभर बेहद सहज रहे।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत रत्न अटल बिहारी ने अंत्योदय का सपना साकार किया, यह स्वास्थ्य मेला भी उनकी भावनाओं का प्रतिनिधित्व कर रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री ने जो सोचा था वैसा लखनऊ रक्षामंत्री बनाने में लगे हैं। इसीलिए 662 करोड़ की 181 परियोजनाओं का उपहार आम लोगों को दिया गया है। दिव्यांगों को सशक्त करने के लिए 300 रुपये प्रतिमाह धनराशि को बढ़ाकर एक हजार रुपये प्रतिमाह किया गया है।

    मेले में दो दिन तक हजारों लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और आयुष्मान कार्ड भी बनेगा। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लखनऊ मेट्रो का विस्तार तेज गति से होगा। जल्द ही ब्रह्मोस मिसाइल का लोकार्पण किया जाएगा। आयोजक भाजपा नेता नीरज सिंह ने सभी का स्वागत और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने आभार ज्ञापन किया।

    यहां पर जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, सांसद संजय सेठ, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह, संतोष सिंह, अवनीश पटेल, योगेश शुक्ल, जय देवी आदि मौजूद रहीं।

    यह भी पढ़ें:  Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए होगी सात लेयर की सुरक्षा, उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने दिया निर्देश