Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैष्‍णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के ल‍िए राहत भरी खबर, कटरा तक सीधे ट्रेन, रेलवे चलाएगा कई स्पेशल टे्रनें

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Mar 2021 08:15 AM (IST)

    माता वैष्णो देवी कटरा तक यात्री सीधे ट्रेन से जा सकेंगे। रेलवे नांगलडैम बरौनी और चंडीगढ़ सहित कई शहरों को होली स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को इन ट्रेनों के संचालन के आदेश जारी किए हैं।

    Hero Image
    कटरा से 21 व 28 मार्च को शाम 6:45 बजे चलकर अगले दिन शाम को लखनऊ पहुंचेगी।

    लखनऊ, जेएनएन। होली पर्व मनाने जाने वाले लोगों को रेलवे राहत देगा। माता वैष्णो देवी कटरा तक यात्री सीधे ट्रेन से जा सकेंगे। रेलवे नांगलडैम, बरौनी और चंडीगढ़ सहित कई शहरों को होली स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को इन ट्रेनों के संचालन के आदेश जारी किए हैं। चंडीगढ़-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन का संचालन दो फेरों के लिए होगा। ट्रेन संख्या 04924 चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल 18 व 25 मार्च को चंडीगढ़ से रात 11:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04923 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल 19 व 26 मार्च गोरखपुर से रात 10:10 बजे चलकर लखनऊ से रात 3:35 बजे होते हुए अगले दिन दोपहर 3:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली बरौनी स्पेशल ट्रेन 04040 होली स्पेशल नई दिल्ली से 19, 23, 26 व 30 मार्च को शाम 7:25 बजे प्रस्थान कर तड़के 3:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04039 होली स्पेशल बरौनी से 20, 24, 27 व 31 मार्च को शाम 7:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह सात बजे लखनऊ होते हुए शाम 4:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। आनंद विहार वाराणसी ट्रेन 04032 स्पेशल 22 से 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार से शाम 6:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 3:30 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 8:05 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 04031 स्पेशल 21 से 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को वाराणसी से शाम 7:30 बजे रवाना होकर सुबह साढ़े नौ बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

    बठिंडा वाराणसी स्पेशल 04998 स्पेशल बठिंडा से 21 से 28 मार्च तक प्रत्येक रविवार रात 9:05 बजे चलकर अगले दिन लखनऊ होकर शाम 4:40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 04997 स्पेशल वाराणसी से 22 से 29 मार्च तक प्रत्येक सोमवार रात 9:20 बजे चलकर रात 1:30 बजे लखनऊ होकर शाम 4:50 बजे बठिंडा पहुंचेगी।

    श्री माता वैष्णो देवी कटरा वाराणसी स्पेशल ट्रेन : 04608 स्पेशल श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 21 व 28 मार्च को शाम 6:45 बजे चलकर अगले दिन शाम को लखनऊ होकर रात 10:15 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 04607 स्पेशल 23 व 30 मार्च को वाराणसी से सुबह 6:35 बजे चलकर लखनऊ के रास्ते अगले दिन सुबह 9:20 श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। लखनऊ आनंद विहार स्पेशल टे्रन 04422 एसी स्पेशल 24 और 31 मार्च को आनंद विहार से रात 8:10 बजे चलकर 4:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में 04421 स्पेशल 23 व 30 मार्च को लखनऊ से रात 9:20 बजे चलकर सुबह 5:45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    लखनऊ हजरत निजामुद्दीन स्पेशल : ट्रेन 04423 एसी स्पेशल 25 मार्च व पहली अप्रैल को लखनऊ से रात 9:20 बजे चलकर सुबह 5:45 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी में 04424 स्पेशल 22 व 29 मार्च को हजरत निजामुद्दीन से रात 8:10 बजे चलकर अगली सुबह 4:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

    लखनऊ नांगलडैम स्पेशल : 04510 स्पेशल 22 और 29 मार्च को नांगलडैम से रात 11:45 बजे चलकर अगले दिन दोपहर दो बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में 04509 स्पेशल 23 व 30 मार्च को लखनऊ से प्रत्येक मंगलवार को रात 9:30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर एक बजे नांगलडैम पहुंचेगी।

    लखनऊ कोलकाता स्पेशल : 04222 स्पेशल 19 से 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को लखनऊ से रात 11:55 बजे चलकर अगले दिन रात 9:45 बजे कोलकाता पहुंचेगी। जबकि 04221 स्पेशल 20 से 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार को कोलकाता से रात 11:55 बजे चलकर अगले दिन रात 8:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।