Move to Jagran APP

Railway Station New Name: रेलवे ने बदल द‍िए प्रतापगढ़ सहित 3 स्टेशनों के नाम, जान‍िये अब क्‍या है नई पहचान

UP Railway Station Name Change प्रतापगढ़ स्‍टेशन का नया नाम अब मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन हो गया है। इसी के साथ दो अन्‍य स्‍टेशनों के नाम भी बदले गए हैं। रेलवे लंबे समय से तीनों स्टेशनों का नाम बदलने की तैयारी कर रहा था। ज्यादा अक्षर उसमें बाधा बन रहे थे। अब सेंटर फार रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) ने इन सभी स्‍टेशनों के कोड बदल द‍िए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraPublished: Fri, 06 Oct 2023 09:16 AM (IST)Updated: Fri, 06 Oct 2023 09:16 AM (IST)
UP Railway Station Name Change: बदल गया प्रतापगढ़ स्‍टेशन का नाम

जागरण संवाददाता, लखनऊ। रेलवे ने प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र के तीन स्टेशनों के नाम बदल बदल दिए हैं । अधिक अक्षर होने के कारण इनके नाम बदलने में परेशानी आ रही थी। सेंटर फार रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) ने गुरुवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारियों से संपर्क किया था। मंडल की ओर से ग्रह मंत्रालय को पत्र लिखा गया, इस बीच शुक्रवार को क्रिस ने स्टेशन कोड तय कर दिया है।

loksabha election banner

मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन है नया नाम

अब प्रतापगढ़ नाम बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन हो गया है। इसका स्टेशन कोड एमबीडीपी होगा। अंतू का नाम बदलकर मां चंद्रिका देवी धाम अंतू हो गया, इस स्टेशन का कोड एमसीडीए हो गया है। विशनाथगंज का नाम शनिदेव धाम विशनाथगंज हो गया है। इस स्टेशन का कोड एसबीटीजे करने का आदेश जारी हो गया है।

अप्रैल में जारी हुआ था आदेश

भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय के अनु सचिव उन्नी कृष्णन टी ने 10 अप्रैल को प्रतापगढ़ लोकसभा के स्टेशन अंतू, प्रतापगढ़ जंक्शन और बिशनाथगंज का नाम बदलने के आदेश जारी किए थे। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि तीनों स्टेशनों के नाम बदलने के आदेश रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिए हैं।

योगी सरकार में बदले गए इन बड़े शहरों के नाम

इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया।

फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया।

इन रेलवे स्टेशनों के बदले गए नाम

मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन किया गया।

झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन रखा गया।

सबसे पहले मुगलसराय जंक्शन का बदला था नाम

सबसे पहले मुगलसराय जंक्शन का नाम बदल कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया गया था। इसके बाद मुगलसराय तहसील का नाम भी पंडित दीन दयाल उपाध्याय कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में Mission Shakti को और मिलेगी मजबूती, 3000 बनाए जाएंगे पिंक बूथ; 15 से शुरू होगा अभियान

यह भी पढ़ें: UP Crime: साहब...शौकीन ने बेटी की जिंदगी खराब कर दी, फांसी नहीं दिला सकते तो हमें सौंप दें...न्याय कर देंगे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.