Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: वेटिंग के यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत, रेलवे ने बढ़ाया स्पेशल ट्रेनों का फेरा

    By Nishant YadavEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 07:49 AM (IST)

    Railway News छठ पर्व के बाद कार्य क्षेत्र में लौटने वालों की लंबी वेट‍िंग ट्रेनों में है। इसको देखते हुए रेलवे ने कई स्‍पेशल ट्रेनें चलाई थीं लेक‍िन ट्रेनों में अभी भीड़ कम नहीं हुई है। इसे देखते हुए रेलवे ने कुछ स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों में इजाफा क‍िया है।

    Hero Image
    Railway News: स्‍पेशल ट्रेनों से वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को म‍िलेगी राहत।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। छठ पर्व के बाद वापसी के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट से परेशान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अपनी पूजा स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का आदेश दिया है। इन ट्रेनों के फेरे बढ़ने से वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को कंफर्म सीट उपलब्ध हो सकेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ट्रेनों के फेरे बढ़े 

    ट्रेन नंबर 05303 गोरखपुर-कोयंबटूर पूजा स्पेशल 12 नवंबर को गोरखपुर से एक फेरे के लिए चलेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 05304 कोयंबटूर-गोरखपुर स्पेशल 15 नवंबर को कोयंबटूर से चलेगी। ट्रेन नंबर 05193 छपरा-पनवेल स्पेशल 15 नवंबर को और 05194 पनवेल-छपरा स्पेशल 16 नवंबर को पनवेल से चलेगी। ट्रेन नंबर 05053 गोरखपुर-बांद्रा पूजा स्पेशल 16 नवंबर को गोरखपुर से और 05054 बांद्रा-गोरखपुर पूजा स्पेशल 17 नवंबर को बांद्रा से, ट्रेन 05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल 18 नवंबर को गोरखपुर से, वहीं 05006 अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल 12 एवं 19 नवंबर को अमृतसर से, ट्रेन 05315 छपरा-दिल्ली पूजा स्पेशल 14 एवं 17 नवंबर को छपरा से, जबकि 05316 दिल्ली-छपरा पूजा स्पेशल 15 एवं 18 नवंबर को दिल्ली से चलेगी।

    कई ट्रेनों का बदलेगा रूट

    पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर एवं भोपाल मंडल अंतर्गत मालखेडी-गुना खंड पर रेल दोहरीकरण के लिए कई ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे। गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 17 नवंबर को परिवर्तित मार्ग आगासोद-महादेवखेड़ी कार्ड लाइन के रास्ते चलेगी, जबकि 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस 13 नवंबर को, 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल 14 नवंबर को, 19168 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 11, 13, 15 व 17 नवंबर को, 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12, 14 व 16 नवंबर को , 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल 11 नवंबर को,19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 11, 13 व 16 नवंबर को,19167 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस 12, 14, 15 व 17 नवंबर को 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 11 व 18 नंवबर को, 19053 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस 13 नवंबर को परिवर्तित रूट महादेवखेड़ी-आगासोद कार्ड लाइन के रास्ते चलेगी।