Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना पर टिप्पणी मामला: कोर्ट में आज पेश होंगे राहुल गांधी, कांग्रेस नेता पर क्या है आरोप?

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 07:38 AM (IST)

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारतीय सैनिकों पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश होंगे। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गलवान झड़प पर उनकी टिप्पणी के बाद विवाद हुआ था। सीमा सड़क संगठन के सेवानिवृत्त निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने मानहानि का परिवाद दायर किया जिसमें कहा गया कि राहुल के बयान से सैनिकों को आघात पहुंचा है।

    Hero Image
    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी आज लखनऊ के कोर्ट में पेश होंगे।(फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी भारतीय सैनिकों पर की गई टिप्पणी के मामले में मंगलवार को विशेष मजिस्ट्रेट आलोक वर्मा की एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश होंगे। राहुल गांधी चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दिन में डेढ़ बजे सीधे कोर्ट पहुंचेंगे। पेशी के बाद वह वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल ने गलवान में चीन के साथ हुई सैनिकों की झड़प पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद राजनीतिक विवाद उत्पन्न हुआ। सीमा सड़क संगठन के सेवानिवृत्त निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने राहुल के खिलाफ मानहानि का परिवाद दायर किया था।

    उन्होंने कहा कि राहुल के झूठे बयान से भारतीय सैनिकों को आघात पहुंचा है। इस मामले में राहुल को बार-बार समन जारी किया गया है।

    यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की मैराथन बैठक, खरगे और राहुल गांधी के साथ दिखा ये दिग्गज नेता