Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: जहां फंसते थे 25 मिनट, अब 5 मिनट में पार! शहीद पथ से हाई कोर्ट तक का सफर बना आसान

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 03:25 PM (IST)

    लखनऊ के कामता क्रॉसिंग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा किए गए लेफ्ट टर्न से ट्रैफिक जाम में कमी आई है। शहीद पथ और विभूति खंड से आने वाले ट्रैफिक को अब सुगमता से निकलने में मदद मिल रही है जहाँ पहले घंटों लगते थे अब मिनटों में काम हो रहा है। ट्रैफिक पुलिस और पीडब्ल्यूडी के इस प्रयास से शहर के कई हिस्सों में जाम की समस्या कम हुई है।

    Hero Image
    कमता चौराहे पर पीडब्ल्यूडी का लेफ्ट टर्न देगा जाम से राहत । (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग का प्रांतीय खंड एक के अभियंताओं ने हाई कोर्ट की तरफ जाने वाली सर्विस रोड को फ्री लेफ्ट टर्न में बदलने का काम रविवार देर रात से शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार सुबह जरूर कुछ जाम लगा, लेकिन शहीद पथ व विभूति खंड से आने वाला ट्रैफिक सीधे लेफ्ट टर्न होकर सुगमता से निकल गया। यहां लोग जहां घंटों में फंसे रहते थे, वह अब मिनटों में निकल रहे थे। इससे पहले यहां सुबह व शाम में अगर कोई जाम में फंसता था तो उसे निकलने में बीस से पच्चीस मिनट तक आराम से लग जा रहे थे। यह स्थिति तब थी जब कई यातायात पुलिसकर्मी यहां तैनात रहते हैं।

    जाम से मिलेगी राहत

    लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड एक के अधिशासी अभियंता सत्येंद्र नाथ ने बताया कि पालीटेक्निक से हाई कोर्ट, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान या डॉ. राम मनोहर लोहिया जाने के लिए यू टर्न बनाया जा रहा है। उनके मुताबिक हाई कोर्ट के सर्विस रोड को बंद करते हुए वन वे किया गया है। इस प्रयास से जहां जाम नहीं लगेगा, वहीं आवागम सुगम हो सकेगा।

    इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने सुझाव दिए थे। बता दें कि ट्रैफिक पुलिस व लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं की टीम ने शहर के कई हिस्सों में यू टर्न व फ्री लेफ्ट टर्न का प्रयोग किया, इसके कारण जहां जाम भीषण लगता था, उसमें काफी कमी आई है।

    यह प्रयोग रायबरेली हाई वे पर पड़ने वाले उतरेठिया, तेलीबाग स्थित शनि मंदिर, गोमती नगर हुसडिया चौराहा सहित शहर के एक दर्जन स्थानों पर ट्रैफिक को सुगम करने के लिए यह प्रयोग सफल हुए हैं।

    इसे भी पढ़ें- रायबरेली और अमेठी के दौरे पर आ रहे हैं सांसद राहुल गांधी, जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने दी जानकारी