रायबरेली और अमेठी के दौरे पर आ रहे हैं सांसद राहुल गांधी, जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने दी जानकारी
राहुल गांधी 29 और 30 अप्रैल को रायबरेली और अमेठी का दो दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे जिनमें कुंदनगंज में सोलर रूफ प्लांट और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन सिविल लाइंस में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण रेल कोच फैक्ट्री में भ्रमण और अमेठी में गन फैक्ट्री नर्सिंग कॉलेज और अस्पताल का उद्घाटन और भ्रमण शामिल हैं।

जागरण टीम, लखनऊ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली से सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर 29 व 30 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र व अमेठी आएंगे। बुधवार को वह अमेठी भी पहुंचेंगे, जहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
रायबरेली के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि 29 अप्रैल को राहुल गांधी सुबह साढ़े नौ बजे कुंदनगंज स्थित विशाखा इंडस्ट्री लिमिटेड में दो एटम सोलर रूफ प्लांट व इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद 10.45 बजे पर शहर के सिविल लाइंस स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में बैठक में पूर्वान्ह 11 बजे भाग लेंगे। तीन बजे लालगंज के रेल कोच फैक्ट्री में भ्रमण कर प्रगति जानेंगे।
शाम 4.30 बजे सरेनी विधानसभा के बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। अगले दिन 30 अप्रैल दिन बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे भुएमऊ गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह प्रस्तावित अमेठी भ्रमण के लिए निकल जाएंगे।
12.15 बजे कोरवा स्थित गन फैक्ट्री एवं इंडो-रशियन राइफल प्रा. लिमिटेड का भ्रमण कर हकीकत परखेंगे। दोपहर ढाई बजे इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज के ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन व 3.20 पर मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल का भ्रमण करेंगे। इसके बाद सीधे एयरपोर्ट लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।