Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Private Universities in UP : निजी विश्वविद्यालयों की इस माह से शुरू होगी विशेष निगरानी

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 04:00 PM (IST)

    Private Universities in UP प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों की संख्या लगभग 50 तक पहुंच चुकी है और यहां करीब दो लाख 70 हजार विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। कुछ निजी विश्वविद्यालयों में 20 से 25 हजार विद्यार्थी हैं तो कुछ विश्वविद्यालयों में एक हजार से नीचे भी विद्यार्थी हैं।

    Hero Image
    ब्यूरो:निजी विश्वविद्यालयों की इस माह से शुरू होगी विशेष निगरानी

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : प्रदेश सरकार जहां निजी विश्वविद्यालयों के संचालन को बढ़ावा दे रही है, वहीं, अब इनकी शैक्षणिक गुणवत्ता पर भी पैनी नजर रखी जाएगी।

    सभी शैक्षिक मानकों और विद्यार्थियों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद की विशेष जांच टीम अगस्त के आखिरी सप्ताह से मैदान में उतरेगी। यह टीम विश्वविद्यालयों में जाकर शिक्षकों की योग्यता, पढ़ाई की गुणवत्ता, संरचना और विद्यार्थियों की शिकायत निवारण व्यवस्था की गहन पड़ताल करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों की संख्या लगभग 50 तक पहुंच चुकी है और यहां करीब दो लाख 70 हजार विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। कुछ निजी विश्वविद्यालयों में 20 से 25 हजार विद्यार्थी हैं, तो कुछ विश्वविद्यालयों में एक हजार से नीचे भी विद्यार्थी हैं।

    अभी हापुड़ में एक निजी विश्वविद्यालय में फर्जी अंकतालिका का मामला प्रकाश में आने के बाद उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद ने सभी निजी विश्वविद्यालयों में औचक निरीक्षण और निगरानी के तंत्र को सक्रिय किया है।

    परिषद के एडिशनल सेक्रेटरी डा. दिनेश कुमार राजपूत का कहना है कि निजी विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि उन्हें गुणवत्तापरक शिक्षा मिले। विद्यार्थियों की किसी भी प्रकार की शिकायत पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।