बलराज डूंगर गिरफ्तार
लखनऊ। मेरठ के सरधना की खेड़ा महापंचायत में हुए बवाल में नामजद बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक
लखनऊ। मेरठ के सरधना की खेड़ा महापंचायत में हुए बवाल में नामजद बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक बलराज डूंगर को कंकरखेड़ा पुलिस ने रोहट रोड स्थित नंद विहार कालोनी के गेट से गिरफ्तार कर लिया।
छह अक्टूबर को खेड़ा में भाजपा विधायक संगीत सोम की गिरफ्तारी और रासुका लगाने के खिलाफ महापंचायत का आयोजन हुआ था। ज्ञापन लेने से प्रशासन के इन्कार के बाद बेकाबू भीड़ ने जमकर बवाल किया था। पुलिस पर हमला और चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। करीब 40 वाहन क्षतिग्रस्त हुए थे। पुलिस और ग्रामीणों में जमकर फायरिंग हुई थी। इस उपद्रव में बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक बलराज डुंगर को मुख्य आरोपी बनाकर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। गुरुवार को बलराज डूंगर अपने भाई राजकुमार डूंगर के साथ रोहटा रोड के नंद विहार स्थिति अपने घर से गाड़ी में सवार होकर मवाना में एक जागरण में जा रहे थे। कालोनी के गेट पर ही पुलिस की टीम ने बलराज की गाड़ी को रोक कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सीओ विजय प्रताप यादव ने बताया कि एसएसपी ओंकार सिंह ने कंकरखेड़ा एसओ और क्राइम ब्रांच की टीम को बलराज डूंगर की गिरफ्तारी का आदेश दिया है। डूंगर की गिरफ्तारी से हिंदू संगठनों में उबाल है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।