President Gallantry Medal : एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह और धर्मेश कुमार शाही को मिला गैलेंट्री मेडल
President Gallantry Medal To Dy SP STF एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह इंस्पेक्टर हेमंत भूषण सिंह और हेड कांस्टेबल विनोद कुमार की टीम ने पांच जनवरी 2024 को सुलतानपुर में मुठभेड़ में माफिया गोरखपुर निवासी विनोद कुमार उपाध्याय मुठभेड़ में मार गिराया था। पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था

जागरण संवाददात, लखनऊ : उत्तर प्रदेश एसटीएफ के दो डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह और धर्मेश कुमार शाही को राष्ट्रपति के गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया जाएगा। गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इनके नाम की घोषणा की गई है। इसके अलावा एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत को भी गैलेंट्री मेडल प्रदान किया जाएगा।
एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर हेमंत भूषण सिंह और हेड कांस्टेबल विनोद कुमार की टीम ने पांच जनवरी 2024 को सुलतानपुर में मुठभेड़ में माफिया गोरखपुर निवासी विनोद कुमार उपाध्याय मुठभेड़ में मार गिराया था। उस पर सुपारी लेकर हत्या, लूट, व्यापारियों से रंगदारी वसूलने के 45 मामले दर्ज थे। पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इस साहसिक मुठभेड़ में तीनों पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
एसटीएफ के दूसरे डिप्टी एसपी धर्मेश शाही, एसआइ यशवंत सिंह और हेड कांस्टेबल नीरज कुमार पांडेय को बलिया के रसड़ा थानाक्षेत्र में तीन सितंबर 2021 को तीन राज्यों के वांछित शहाबुद्दीन व मुख्तार अंसारी गिरोह के शूटर व एक लाख के इनामी हरीश पासवान को मुठभेड़ में मार गिराया। उसके खिलाफ बलिया में हत्या कर दो कैश वैन की लूट, जिला पंचायत सदस्य की हत्या समेत 33 मामले दर्ज थे।
एफएसओ को भी मिला सम्मान: राजधानी में कई महीनों से तैनात एफएसओ राम कुमार रावत ने अलग-अलग बड़ी आग पर काबू पाया। इसी के तहत गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।