Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MahaKumbh में कैबिनेट बैठक पर कांग्रेस का रिएक्शन, कहा- महाकुंभ को बना दिया है एक राजनीतिक इवेंट

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 09:29 PM (IST)

    कांग्रेस ने महाकुंभ में कैबिनेट बैठक को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राज्य सरकार बड़ी-बड़ी बातें बोलक ...और पढ़ें

    Hero Image
    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अजय राय - फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। महाकुंभ में कैबिनेट बैठक को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सवाल उठाने के बाद कांग्रेस ने भी भाजपा सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने महाकुंभ में अव्यवस्था व भ्रष्टाचार को मुद्दा उठाया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राज्य सरकार बड़ी-बड़ी बातें बोलकर लोगों को भ्रमित कर महाकुंभ को एक राजनीतिक इवेंट बना दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंभ में जो व्यवस्थाएं पहले से चली आ रही थीं, उन्हें बदल दिया गया है। महाकुंभ में कैबिनेट बैठक कर धार्मिक स्थान से राजनीतिक संदेश देने का काम किया है। राय ने बताया कि कांग्रेस के नेता तीन फरवरी के बाद संगम में डुबकी लगाएंगे।

    आम श्रद्धालु भटकने को मजबूर: अजय राय

    राय ने आरोप लगाया कि कुंभ मेला क्षेत्र में अव्यवस्थाएं हैं, जिससे आम श्रद्धालु भटकने को मजबूर हैं। कुंभ को दल विशेष के लोगों व वीआइपी के लिए फोटो खिंचवाने का स्थान बना दिया है। महाकुंभ में संतों की वाणी के बताए वीआइपी वाहनों के हूटर व सायरन सुनाई पड़ रहे हैं।

    प्रदेश मुख्यालय में सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने बताया कि कुंभ मेंं साधु-संतों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं व नाविकों की अनदेखी की जा रही है। अधिकारी केवल वीआइपी की चिंता कर रहे हैं। कुंभ के लिए आवंटित बजट में भ्रष्टाचार किया गया, जिसे तथ्यों व आंकड़ों के साथ सामने लाएंगे।

    इस मुद्दे को सदन में भी उठाएंगे। पीपे के पुल बनाने में स्लीपर के ठेके व अन्य कार्याें में भी भ्रष्टाचार को आरोप लगाया। कहा, वर्ष 2019 के कुंभ में भाजपा सरकार ने महाकुंभ 2025 तक प्रयागराज में मेट्रो चलने का दावा किया था जो पूरा नहीं हुआ। कुंभ को लेकर शुरु किए गए कई अब तक काम अधूरे हैं।

    ये भी पढ़ें - 

    UP Board Exam Tips: भौतिक विज्ञान में आंकिक प्रश्नों को रटे नहीं, ये मॉडल पेपर तैयारी में आएंगे काम