Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: बिजली बिल वसूली में पिछड़ने पर गाजियाबाद के चीफ इंजीन‍ियर पर ग‍िरी गाज, कारपोरेशन अध्यक्ष ने की ये कार्रवाई

    UPPCL पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने गाजियाबाद (प्रथम) के मुख्य अभियंता अशोक कुमार और कानपुर (द्वितीय) के मुख्य अभियंता एएन गुप्ता को हटाकर मुख्यालय से संबद्ध करने का आदेश दिया है। बिजली बिल वसूलने में लक्ष्य से पिछड़ने और विद्युत लाइन हानियां बढ़ने पर दोनों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

    By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 26 Aug 2025 10:13 PM (IST)
    Hero Image
    बिजली बिल वसूली में पिछड़ने पर गाजियाबाद के चीफ इंजीन‍ियर पर ग‍िरी गाज।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने गाजियाबाद (प्रथम) के मुख्य अभियंता अशोक कुमार और कानपुर (द्वितीय) के मुख्य अभियंता एएन गुप्ता को हटाकर मुख्यालय से संबद्ध करने का आदेश दिया है। बिजली बिल वसूलने में लक्ष्य से पिछड़ने और विद्युत लाइन हानियां बढ़ने पर दोनों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विद्युत वितरण निगमों की समीक्षा के दौरान लापरवाही पाए जाने पर गोयल ने यह आदेश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक प्रदेश में विद्युत अनुरक्षण माह मनाया जाएगा। इस अवधि में मरम्मत और रखरखाव से संबंधित सभी आवश्यक कार्य पूरे किए जाएंगे। ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा और उनकी फेंसिंग के कार्य भी कराए जाएंगे।

    मुख्य अभियंताओं ने अध्यक्ष को बताया कि उनके क्षेत्र में कहीं भी स्मार्ट मीटर तेज चलते हुए नहीं पाए गए। लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा, प्रयागराज, कानपुर के अभियंताओं ने बताया कि क्षेत्र में चेक मीटर लगाकर भी स्मार्ट मीटर चेक किए गए, लेकिन एक भी स्मार्ट मीटर तेज चलता नहीं पाया गया। अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि स्मार्ट मीटरों की जांच लगातार की जाए।

    अध्यक्ष ने कहा कि टोल फ्री नंबर 1912 पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण की जांच में पाया गया है कि अनेक मामलों में समस्या का समाधान किए बिना शिकायतें निस्तारित की गईं। ऐसा जिन्होंने भी किया है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उपभोक्ता की उचित संतुष्टि तक शिकायतों का निस्तारण करके ही कार्यवाही बंद की जाए। उन्होंने कहा कि कार्मिकों की चरित्र पंजिका (एसीआर) समय से भरी जाएं अन्यथा प्रोन्नति प्रभावित होती है। समीक्षा बैठक में पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार भी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- 'अवसरवाद और सत्ता की लालसा पर आधारित है इंडी गठबंधन', उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा-कांग्रेस पर क‍िया वार