Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा सांसद को फोन कर रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने दबोचा, गोवा से किया गिरफ्तार

    By Rafiya NazEdited By:
    Updated: Tue, 01 Dec 2020 08:16 AM (IST)

    आशियाना सेक्टर-के निवासी एवं भदोही से भाजपा सांसद रमेश चंद्र बिंद को फोनकर रंगदारी मांगने वाले को पुलिस से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गोवा से आशियाना पुलिस से किया गिरफ्तार ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाकर भेजा जेल।

    Hero Image
    भाजपा सांसद से रंगदारी मांगने वाले को आशियाना पुलिस से कियागिरफ्तार।

    लखनऊ, जेएनएन। आशियाना सेक्टर-के निवासी एवं भदोही से भाजपा सांसद रमेश चंद्र बिंद को फोनकर रंगदारी मांगने वाले को पुलिस से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपित प्रयागराज निवासी मुलायम सिंह ने बीते पांच नवंबर को सांसद को फोन कर धमकी दी थी और उनसे 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। इस मामले में आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस और सर्विलांस की टीम तत्काल सक्रिय हो गई थीं। आरोपित की लोकेशन ट्रेस की गई तो गोवा मिली थी। इसके बाद आशियाना थाने की टीम गोवा के लिए रवाना हुई। गोवा से पुलिस टीम ने आरोपित मुलायम सिंह को गिरफ्तार किया। उसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लेकर पहुंची। यहां पूछताछ के बाद उसे 24 नवंबर को जेल भेज दिया। यह काम पुलिस ने बेहद गुपचुप तरीके से किया। इसकी सूचना मीडिया को भी नहीं दी। हालांकि पुलिस आरोपित के पास से अबतक वह फोन नहीं बरामद कर पाई है जिससे उसने धमकी दी थी। पूछताछ में बोला दोस्त को मिलाया था फोन गलती से सांसद को लग गया पुलिस की पूछताछ में आरोपित मुलायम सिंह ने बताया कि वह उस दिन नशे में था। उसने अपने दोस्त संजय का नम्बर मिलाया था पर धोखे से सांसद को लग गया। उसने बात उनसे रुपयों की मांग की थी। एसीपी कैंट बीनू सिंह ने बताया कि आरोपित मुलायम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसके मोबाइल की तलाश की जा रही है।