भाजपा सांसद को फोन कर रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने दबोचा, गोवा से किया गिरफ्तार
आशियाना सेक्टर-के निवासी एवं भदोही से भाजपा सांसद रमेश चंद्र बिंद को फोनकर रंगदारी मांगने वाले को पुलिस से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गोवा से आशियाना पुलिस से किया गिरफ्तार ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाकर भेजा जेल।

लखनऊ, जेएनएन। आशियाना सेक्टर-के निवासी एवं भदोही से भाजपा सांसद रमेश चंद्र बिंद को फोनकर रंगदारी मांगने वाले को पुलिस से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपित प्रयागराज निवासी मुलायम सिंह ने बीते पांच नवंबर को सांसद को फोन कर धमकी दी थी और उनसे 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। इस मामले में आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस और सर्विलांस की टीम तत्काल सक्रिय हो गई थीं। आरोपित की लोकेशन ट्रेस की गई तो गोवा मिली थी। इसके बाद आशियाना थाने की टीम गोवा के लिए रवाना हुई। गोवा से पुलिस टीम ने आरोपित मुलायम सिंह को गिरफ्तार किया। उसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लेकर पहुंची। यहां पूछताछ के बाद उसे 24 नवंबर को जेल भेज दिया। यह काम पुलिस ने बेहद गुपचुप तरीके से किया। इसकी सूचना मीडिया को भी नहीं दी। हालांकि पुलिस आरोपित के पास से अबतक वह फोन नहीं बरामद कर पाई है जिससे उसने धमकी दी थी। पूछताछ में बोला दोस्त को मिलाया था फोन गलती से सांसद को लग गया पुलिस की पूछताछ में आरोपित मुलायम सिंह ने बताया कि वह उस दिन नशे में था। उसने अपने दोस्त संजय का नम्बर मिलाया था पर धोखे से सांसद को लग गया। उसने बात उनसे रुपयों की मांग की थी। एसीपी कैंट बीनू सिंह ने बताया कि आरोपित मुलायम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसके मोबाइल की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।