Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी के संभल में PNB का ब्रांच मैनेजर सात हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार, CBI ने की कार्रवाई

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 07:34 PM (IST)

    सीबीआई को शिकायत मिली थी कि किसान क्रेडिट कार्ड पर चार लाख रुपये लोन स्वीकृत करने के बदल शाखा प्रबंधक 20 हजार रुपये घूस मांग रहे हैं। एक युवक व उसके पिता ने किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से चार लाख रुपये ऋण लेने का प्रार्थनापत्र दिया था।

    Hero Image
    पीएनबी का ब्रांच मैनेजर सात हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार।- सांकेति‍क तस्‍वीर

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सीबीआई भ्रष्टाचार के मामलों में लगातार कार्रवाई कर रही है। सीबीआई ने शुक्रवार को संभल में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की सिकंदरपुर खागी शाखा के प्रबंधक दुर्गेश कुमार खागी व उनके एजेंट खयाली सिंह को सात हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने दोनों आरोपितों के घर व अन्य ठिकानों पर छापेमारी भी की है। शाखा प्रबंधक के ठिकानों से कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। जिनके आधार पर आगे की छानबीन की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआई को म‍िली थी शिकायत

    सीबीआई को शिकायत मिली थी कि किसान क्रेडिट कार्ड पर चार लाख रुपये लोन स्वीकृत करने के बदल शाखा प्रबंधक 20 हजार रुपये घूस मांग रहे हैं। एक युवक व उसके पिता ने किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से चार लाख रुपये ऋण लेने का प्रार्थनापत्र दिया था।

    यह भी पढ़ें: Bijli In UP: यूपी में घूसखोरी के चलते प्रति वर्ष 5019 करोड़ की बिजली चोरी, ऊर्जा मंत्री AK शर्मा ने लगाई फटकार

    शाखा प्रबंधक के करीबी निजी व्यक्ति ने कहा- 20 हजार देने होंगे

    आरोप है कि शाखा प्रबंधक के करीबी निजी व्यक्ति खयाली सिंह ने युवक से कहा कि ऋण स्वीकृत कराने के लिए उसे 20 हजार रुपये देने होंगे। जिसके बाद वह शाखा प्रबंधक से ऋण पास करा देगा। ऋण की कुल रकम का पांच प्रतिशत कमीशन देना होगा। शिकायत पर सीबीआइ ने जाल बिछाया और शाखा प्रबंधक व उनके एजेंट को सात हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपितों को गाजियाबाद स्थित विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 30 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें: कानपुर में 50 हजार की रिश्वत लेते इंस्पेक्टर रंगेहाथ गिरफ्तार, थाना में सरकारी आवास पर बुलाकर ली रकम