Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पीएम विश्वकर्मा योजना: उत्तर प्रदेश में 23 लाख से अधिक आवेदन, जानें किसे मिलेगा लाभ

    Updated: Mon, 26 Aug 2024 12:12 AM (IST)

    प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत उत्तर प्रदेश में दर्जी श्रेणी से 23.53 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। चयनित लोगों को प्रशिक्षण और ऋण की सुविधा मिलेगी ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    पीएम विश्वकर्मा योजना में 23.53 लाख आवेदन, चयनित लोगों को मिलेगा प्रशिक्षण व ऋण।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री (पीएम) विश्वकर्मा योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 28,42,247 लोगों ने आवेदन किए हैं। इनमें सर्वाधिक 23,53,792 आवेदन टेलर (दर्जी) की श्रेणी में किए गए हैं। योजना के तहत किए गए आवेदनों के त्रिस्तरीय सत्यापन करने के बाद चयनित लोगों को प्रशिक्षण व ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

    विश्वकर्मा पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश में योजना के तहत अभी तक राजमिस्त्री की श्रेणी में 1,33,347, बढ़ई के लिए 99,027, लोहार के लिए 41,773, नाई के लिए 40,848, हैमर एवं टूल किट मेकर के लिए 25,590, धोबी के लिए 24,294, कुम्हार के लिए 23,059, मालाकार के लिए 22,619, परंपरागत खिलौना बनाने वाली श्रेणी में 19,130, चटाई और बास्केट बनाने के लिए 16,067 और सुनार की श्रेणी में 12,733 लोगों ने आवेदन किया है। 

    वहीं, मूर्तिकार के लिए 9,517, मछली जाला बनने के लिए 8,563, चमड़े का काम करने वाले 7,689, ताला बनाने वाले 3,594, आर्मरर के लिए 3,387 और बोट बनाने वाले 2,777 लोगों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। 

    इनका त्रिस्तरीय सत्यापन किया जा रहा है। साथ ही इनका नामांकन भी किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और परिचय पत्र के साथ टूलकिट भत्ता सहित तमाम लाभ दिए जाते हैं।