Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Narendra Modi in Aligarh: सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 14 Sep 2021 09:56 AM (IST)

    PM Narendra Modi in Aligarh सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के अलीगढ़ आमगन को लेकर तीन ट्वीट किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में अब तो नए उत्तर प्रदेश की संकल्पना साकार हो रही है।

    Hero Image
    सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा डिफेंस कारिडोर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच का सुफल

    लखनऊ, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लम्बे अंतराल के बाद मंगलवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी अलीगढ़ में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखने के साथ ही डिफेंस यूपी कारिडोर के अलीगढ़ नोड की कार्य प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी के इन कार्यक्रमों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका आभार भी जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के अलीगढ़ आमगन को लेकर तीन ट्वीट किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में अब तो नए उत्तर प्रदेश की संकल्पना साकार हो रही है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही वह उत्तर प्रदेश डिफेंस कारिडोर के अलीगढ़ नोड का अवलोकन करेंगे। आपका अभिनंदन।

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश डिफेंस कारिडोर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच का सुफल है। अलीगढ़ समेत प्रदेश के छह जनपदों में लखनऊ, आगरा, झांसी, कानपुर तथा चित्रकूट में बनने वाला रक्षा औद्योगिक गलियारा देश को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने एवं मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा।

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शिक्षाविद राजा महेन्द्र प्रताप सिंह की स्मृतियों को समर्पित एक राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। अलीगढ़ में बनने वाले इस विश्वविद्यालय से अलीगढ़ मण्डल के 395 डिग्री कॉलेज सम्बद्ध होंगे। आपका आभार प्रधानमंत्री जी।

    यह भी पढ़ें:पीएम नरेन्द्र मोदी अलीगढ़ में आज करेंगे राज्य यूनिवर्सिटी का शिलान्यास व डिफेंस कारिडोर अलीगढ़ नोड की प्रगति की समीक्षा