Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Chitrakoot Visit: पीएम मोदी का आज च‍ित्रकूट दौरा, तीन घंटे अभेद्य किला में तब्दील रहेगी धर्मनगरी

    Updated: Fri, 27 Oct 2023 08:24 AM (IST)

    PM Modi Chitrakoot Visit प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज धर्मनगरी च‍ित्रकूट के दौरे पर हैं। इस दौरान च‍ित्रकूट को अभेद्य किले में तब्दील कर द‍िया गया है। सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए चप्‍पे-चप्‍पे पर पुल‍िस तैनात की गई है। च‍ित्रकूट आने-जाने वाले कई मार्गों में भी आज पीएम के आगमन को देखते हुए पर‍िवर्तन क‍िया गया है।

    Hero Image
    PM Modi Chitrakoot Visit: च‍ित्रकूट पर चप्‍पे-चप्‍पे पर रहेगी सुरक्षा

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर धर्मनगरी को गुरुवार की शाम से सील कर दिया गया है। कार्यक्रम स्थल से तीन सौ मीटर दूर से नाकेबंदी कर दी गई है मध्यप्रदेश के पुलिस प्रशासन तैनात है वहीं पर एसपीजी ने दोनों कार्यक्रम स्थल को अपने अंडर में ले लिया है। पीएम कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को कारकेड रिहर्सल हुआ है। धर्मनगरी में सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं। एसएएफ की 10 कंपनी के साथ पुलिस के लगभग दो हजार जवानों को तैनात किया जाएगा। ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और रीवा की एसएएफ चित्रकूट आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल और सीएम भी पहुंचेंगे च‍ित्रकूट

    सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के प्रथम चेयरमैन स्व. अरविंद भाई मफतलाल के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शुक्रवार को चित्रकूट पहुंच रहे हैं। राज्यपाल और सीएम प्रधानमंत्री के चित्रकूट पहुंचने के लिए लगभग एक घंटे पहले जबलपुर से चित्रकूट पहुंचेंगे।

    तैनात की गईं पांच मेडिकल टीम

    पीएम के कार्यक्रम में अगल-अलग स्थलों में पांच मेडिकल टीम तैनात रहेंगीं। इनमें चार मेडिकल कालेज रीवा और एक जिला अस्पताल की टीम शामिल हैं। मेडिकल कालेज रीवा की टीम कन्टेंजेंसी केयर चित्रकूट, कारकेड, हेलीपैड और बेस (एसएसबी, एसएसएमसी हॉस्पिटल) में तैनात रहेंगीं, जबकि जिला अस्पताल की मेडिकल टीम सभा स्थल में मौजूद रहेगी। टीमों में 21 विशेषज्ञ चिकित्सक समेत 27 स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी टीम जीवन रक्षक दवाइयों के साथ आधुनिक मशीनों से लैश रहेंगीं।

    वीवीआईपी मूवमेंट के कारण परिवर्तित रहेंगे रुट

    • सतना से यूपी के चित्रकूट धाम की ओर जाने वाला ट्रैफिक हनुमान धारा बायपास के लिए खुला रहेगा, लेकिन कामदगिरी बायपास बंद रहेगा।
    • वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान आरोग्यधाम गेट से चित्रकूट बस स्टैंड की ओर जाने वाला मार्ग पूर्णतया बंद रहेगा।
    • कामदगिरी बायपास एवं हनुमानधारा बायपास चालू रहेगा।
    • तुलसी मार्ग पुल से रघुबीर मंदिर तिराहा की ओर जाने वाला रास्ता तुलसी मार्ग पुल से पूर्णत: बंद रहेगा।
    • सतना की ओर से कामतानाथ मंदिर या रामघाट की ओर जाने वाला जाने वाला ट्रैफिक कामदगिरी बायपास रजौला से होकर आए-जाएगा।
    • पुरानी लंका तिराहा से सतना की ओर अक्षय वट तिराहा, शांतिधाम तिराहा होते हुए कामदगिरी बायपास खुला रहेगा। पयर्टक तिराहा, खटिकान मुहल्ला और हनुमान धारा बायपास यातायात के लिए खुला रहेगा।
    • सतना-चित्रकूट के बीच बसों का संचालन वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान रजौला अस्थाई बस स्टैंड से संचालित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: US Shooting: अमेरिका में लगातार दूसरे दिन गोलीबारी, 18 लोगों की मौत; 13 घायल

    यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: हमास के खिलाफ गाजा पर हमले जारी रहे, तो अमेरिका भी नहीं बच पाएगा, ईरान ने UN में दी खुली धमकी

    comedy show banner
    comedy show banner