Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी के लखनऊ आगमन को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस, 4300 जवानों की हुई तैनाती; ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का करेंगे शुभारंभ

    PM Narendra Modi Lucknow Visit इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 19 से 21 फरवरी तक तीन दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर लखनऊ में सुरक्षा एजेंसियों ने जायजा लेना शुरू कर दिया है। अचूक सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के तहत अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

    By Kuldeep Kumar Shukla Edited By: riya.pandey Updated: Sat, 17 Feb 2024 06:15 PM (IST)
    Hero Image
    PM मोदी के लखनऊ आगमन को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। PM Modi Lucknow Visit: इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 19 से 21 फरवरी तक तीन दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन होने जा रहा है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। उनके आगमन पर सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर 4300 जवानों की तैनाती की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर उद्योग जगत के अनेक प्रतिष्ठित समूह, सीईओ, निवेशकों की उपस्थिति रहेगी। पीएम के आगमन को लेकर लखनऊ में सुरक्षा एजेंसियों ने जायजा लेना शुरू कर दिया है।

    अचूक सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के तहत अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। इसमें चार पुलिस अधीक्षक, 12 अपर पुलिस अधीक्षक, 31 पुलिस उपाधीक्षक, 79 निरीक्षक, 416 उपनिरीक्षक, 37 महिला उपनिरीक्षक, 1739 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 318 महिला आरक्षी शामिल हैं।

    यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी 

    यातायात पुलिस में 16 निरीक्षक, 123 उपनिरीक्षक, 190 मुख्य आरक्षी व 600 आरक्षी की अलग से तैनाती की गई है। वहीं, पुलिस मुख्यालय द्वारा पांच पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 24 पुलिस उपाधीक्षक, 25 निरीक्षक, 140 उपनिरीक्षक, 15 महिला उपनिरीक्षक, 520 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 50 महिला आरक्षी की तैनाती है। पांच कंपनी अर्द्धसैनिक बलों को चिन्हित महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें-

    UP Police Bharti: राजधानी में 133 केंद्रों पर परीक्षा शुरू, सॉल्वरों पर कड़ी नजर; केंद्रों के बाहर पुलिस बल तैनात

    UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी की बीमारी से कांग्रेस नेताओं में मायूसी, खोये जनाधार को जुटाने की है परीक्षा