PM Modi in Lucknow LIVE updates: पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल', पढ़ें लाइव अपडेट्स
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर लखनऊ में बने 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का उद्घाटन करेंगे। 65 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैले राष्ट्र प्रेरणा स्थल में वाजपेयी के साथ ही डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की भव्य कांस्य मूर्तियां लगाई गई हैं।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर लखनऊ में बने 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का उद्घाटन करेंगे। 65 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैले राष्ट्र प्रेरणा स्थल में वाजपेयी के साथ ही डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की भव्य कांस्य मूर्तियां लगाई गई हैं।
पढ़ें कार्यक्रम के लाइव अपडेट्स-
नई प्रेरणा की साक्षी बन रही लखनऊ की भूमि: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज लखनऊ की ये भूमि एक नई प्रेरणा की साक्षी बन रही है। इससे पहले मैं देश और दुनिया को क्रिसमस की शुमकामनाएं देता हूं। 25 दिसंबर का ये दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्म का अद्भुत संयोग लेकर आता है। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और भारत रत्न मदन मोहन मालवीय इन दोनों महापुरुषों ने भारत की अस्मिता, एकता और गौरव की रक्षा की है और राष्ट्र निर्माण में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। आज 25 दिसंबर को ही महाराजा बिजली पासी जी की भी जन्मदिन है। महाराजा बिजली पासी ने वीरता, सुशासन और सामवेश की जो विरासत छोड़ी उसको हमारे पासी समाज ने गौरव के साथ आगे बढ़ाया। आज मैं अटल बिहारी वाजपेयी, मदन मोहन मालवीय और महाराजा बिजली पासी को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज लखनऊ की ये भूमि एक नई प्रेरणा की साक्षी बन रही है। इससे पहले मैं देश और दुनिया को क्रिसमस की शुमकामनाएं देता हूं... 25 दिसंबर का ये दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्म का अद्भुत संयोग लेकर आता है। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और भारत… https://t.co/NdZtlGrHRi pic.twitter.com/W3kE0yVb5Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2025
हम आत्मनिर्भर और विकसित भारत का वर्तमान स्वरूप देख रहे: योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से जब हम आत्मनिर्भर और विकसित भारत का वर्तमान स्वरूप देख रहे हैं तो कहीं ना कहीं हमारे प्रेरणा के रूप में श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी जी का वो मार्गदर्शन एक नई प्रेरणा के रूप में हमारे साथ रहता है।"
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से होने जा रहा है। इस अवसर पर मैं उनका उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्वागत करता हूं... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से जब हम आत्मनिर्भर और… https://t.co/CYsa8Z0Od5 pic.twitter.com/17PGrIKurE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2025
मंच पर पहुंचे पीएम मोदी

राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करने के बाद जन संबोधन के लिए मंच पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने उपस्थित लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ भी गाया गया।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल की खासियतें
राष्ट्र नायकों को समर्पित गैलरियां उनके जीवन, विचारधारा और संघर्षों को जीवंत बनाती हैं। साथ ही राष्ट्र प्रेरणा स्थल परिसर में सिंथेटिक ट्रैक, मेडिटेशन सेंटर, विपश्यना केंद्र, योग केंद्र, हेलीपैड और कैफेटेरिया का भी निर्माण किया गया है।
पीएम मोदी ने किया राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। इस कॉम्प्लेक्स में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जो भारत की राजनीतिक सोच, राष्ट्र निर्माण और सार्वजनिक जीवन में उनके महत्वपूर्ण योगदान का प्रतीक हैं।
#WATCH लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2025
इस कॉम्प्लेक्स में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची कांस्य… pic.twitter.com/Zi9qUb2k9u
कमल की आकृति में बनाया गया राष्ट्र प्रेरणा स्थल
लखनऊ के वसंत कुंज में राष्ट्र प्रेरणा स्थल को कमल की आकृति में बनाया गया है। प्रेरणा स्थल में राष्ट्रवाद के शिखर पुरुषों डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं दीन दयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 65-65 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है। जिनका निर्माण विश्व विख्यात मूर्तिकार राम सुतार और मातू राम आर्ट क्रिएशंस ने किया है।
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने की है तैयारी
राष्ट्र प्रेरणा स्थल के भव्य उद्घाटन समारोह के आयोजन के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। राष्ट्र प्रेरणा स्थल के विशाल प्रांगण में फूलों से कमल की आकृति की रंगोली बनाई जा रही हैं। साथ ही प्रेरणा स्थल की बाहरी दीवारों पर कला संस्कृति विभाग की ओर से राष्ट्रीय सांस्कृतिक चिन्हों का अलंकरण किया गया है।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर पहुंचे। लोगों ने उनके स्वागत में भारत माता की जयकारे के नारे लगाए।
इस सौगात के लिए आभार: केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "मैं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मजयंती के शताब्दी वर्ष पर उन्हें नमन करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनकी कर्मभूमि लखनऊ के अंदर आज के दिन आगमन हो रहा है। राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल, जहां अटल बिहारी वाजपेयी के साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का भी अनावरण होने जा रहा है। मैं प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका स्वागत करता हूं और इस सौगात के लिए लखनऊ समेत पूरे देश की ओर से हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।"
#WATCH | लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के.पी. मौर्य ने कहा, "मैं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मजयंती के शताब्दी वर्ष पर उन्हें नमन करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनकी कर्मभूमि लखनऊ के अंदर आज के दिन आगमन हो रहा है। राष्ट्रीय… pic.twitter.com/98InD0Pgn1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2025
ढाई बजे राष्ट्र को समर्पित होगा 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल'
भव्य 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपरान्ह ढाई बजे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह स्थल भारतीय राष्ट्रवाद की त्रयी कहे जाने वाले डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों और अमूल्य योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का अनुपम प्रयास है।
मंच पर पहुंचे सीएम योगी और अन्य मंत्री, नेता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक राजेश्वर सिंह, राज्य सभा सदस्य ब्रजलाल आदि मंच पर पहुंच चुके हैं।
करीब दो घंटे राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर रहेंगे प्रधानमंत्री

राष्ट्र प्रेरणा स्थल में कमल के आकार का बना एक आधुनिक संग्रहालय भी है जो 98 हजार वर्ग फीट में फैला हुआ है। प्रधानमंत्री प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद म्यूजियम को देखेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री करीब दो घंटे राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर रहेंगे।
