Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना का सर्वे एक महीने बढ़ा, अपने पक्के घर के लिए जल्द करें आवेदन

    पीएम आवास योजना के तहत चल रहे सर्वेक्षण की अवधि एक माह बढ़ा दी गई है। अब 30 अप्रैल तक सर्वे का कार्य चलेगा। इस सर्वे में पात्र लाभार्थियों का विवरण आवास प्लस एप पर अंकित किया जा रहा है। पात्र खुद से भी इस एप पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। सर्वे के तहत प्रदेश में 41 लाख 50 हजार से ज्यादा परिवारों का विवरण अंकित हो चुका है।

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta Updated: Wed, 02 Apr 2025 10:27 PM (IST)
    Hero Image
    पीएम आवास को 41.50 लाख पंजीकरण, अभी 30 तक चलेगा सर्वे। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत चल रहे सर्वेक्षण की अवधि एक माह बढ़ा दी गई है। अब 30 अप्रैल तक सर्वे का कार्य चलेगा। ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम आवास योजपा ग्रामीण के लिए सर्वे का काम 27 दिसंबर 2024 से शुरू हुआ था और 31 मार्च तक होना था। अब भारत सरकार ने इसकी अवधि बढ़ा दी है। इस सर्वे में पात्र लाभार्थियों का विवरण आवास प्लस एप पर अंकित किया जा रहा है।

    पात्र खुद से भी कर सकते हैं पंजीकरण

    इस एप पर पात्र स्वयं भी अपना पंजीकरण कर सकते है। सर्वे के तहत प्रदेश में 41 लाख 50 हजार से ज्यादा परिवारों का विवरण अंकित किया जा चुका है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि सर्वे में सभी पात्र व्यक्ति को शामिल किया जाए और सभी ग्राम पंचायतों में समय से कार्य पूर्ण हो। उन्होंने योजना के लाभार्थियों को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने पर भी जोर दिया जाए।

    उप मुख्यमंत्री ने दिया था सुझाव, 15 रुपये बढ़ी मनरेगा मजदूरी

    नये वित्तीय वर्ष में मनरेगा श्रमिकों को 15 रुपये ज्यादा मजदूरी मिलेगी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनवरी माह में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हुई वर्चुअल बैठक के दौरान मजदूरी बढ़ाने का सुझाव दिया था। अब भारत सरकार ने मजदूरी को 237 रुपये से बढ़ाकर 252 रुपये प्रतिदिन कर दिया है। प्रदेश मे वर्तमान में 1.10 करोड़ सक्रिय जाब कार्ड धारक हैं।

    इसे भी पढ़ें- PM Awas Yojana: पात्र लोगों को पीएम आवास का कैसे मिलेगा लाभ? A टू Z सारे सवालों के जवाब यहां जानें

    ये लोग कर सकेंगे आवेदन

    केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना पार्ट-टू के लिए कुछ मापदंड भी निर्धारित किए गए हैं। इसके अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), निम्न आय वर्ग (एमआइजी) परिवार, जिनके पास देश में कहीं भी अपना कोई पक्का मकान नहीं है, वे पीएम आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत घर खरीदने या निर्माण करने के पात्र होंगे। देश में कहीं भी आशियाना न होने पर योजना का लाभ मिलेगा।

    ऐसे करना होगा आवेदन

    • योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा। मकान की चाहत रखने वाले पात्र व्यक्ति केंद्र सरकार के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
    • सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड मोबाइल से लिंक होना अनिवार्य है।
    • लिंक न होने की स्थिति में ओटीपी नहीं आएगा तथा आवेदन मान्य नहीं होगा।
    • आवेदन करने के बाद नगर निगम की टीम मौके पर जाकर सत्यापन करेगी। यदि आवेदन के समय दी गई जानकारी सत्यापन के दौरान गलत पाई जाती है, तो आवेदन रद कर दिया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- PM Awas Yojana: शहर में अपने घर का सपना होगा पूरा, जानिए घर बैठे कैसे करें आवेदन और किसे मिलेगा योजना का लाभ?