यूपी के 22 जिलों में होगी प्लॉट की नीलामी, बोली लगाकर करें अपना व्यवसाय; यूपीसीडा ने कर दी है पहल
उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने प्रदेश में आर्थिक व औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मेगा ई-ऑक्शन की पहल की है। मेगा ई-ऑक्शन में मुख्य औद्योगिक क्षेत्रों के साथ ही उपेक्षित क्षेत्रों को भी प्रमुखता दी गई है। दो चरणों में अपनाई जाने वाली नीलामी की प्रक्रिया के तहत कुल 167 प्लाट के लिए बोली लगने की उम्मीद है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने प्रदेश में आर्थिक व औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मेगा ई-ऑक्शन की पहल की है। मेगा ई-ऑक्शन में मुख्य औद्योगिक क्षेत्रों के साथ ही उपेक्षित क्षेत्रों को भी प्रमुखता दी गई है।
इन 22 जिलों में होगी प्लाट नीलामी की प्रक्रिया
दो चरणों में अपनाई जाने वाली नीलामी की प्रक्रिया के तहत कुल 167 प्लाट के लिए बोली लगने की उम्मीद है। जिन जिलों से संबंधित औद्योगिक क्षेत्रों के लिए नीलामी प्रक्रिया शुरू होनी है, उनमें झांसी, गाजियाबाद, अमेठी, अयोध्या, अलीगढ़, बरेली, संभल, हमीरपुर, शाहजहांपुर, मथुरा, बागपत, हापुड़, प्रयागराज, सहारनपुर, हरदोई, आगरा, कानपुर, ट्रांस गंगा सिटी उन्नाव, एटा, हरदोई, बाराबंकी व मेरठ प्रमुख हैं।
दो चरणों में पूरी की जाएगी प्रक्रिया
यूपीसीडा की ओर से मेगा ई-ऑक्शन की प्रक्रिया को दो चरणों में पूरा किया जा रहा है। पहले चरण के तहत 20 नवंबर को 114 औद्योगिक प्लाट के लिए नीलामी की प्रक्रिया अपनाई जाएगी, जबकि दूसरे चरण में 29 नवंबर को 53 औद्योगिक व व्यावसायिक प्लाट के लिए बोली लगेगी।
ई-ऑक्शन के तहत 200 वर्ग मीटर के छोटे प्लाट के लिए बोली लगाने के साथ ही शाहजहांपुर के 62474.70 वर्ग मीटर के इंडस्ट्रियल प्लाट के लिए भी नीलामी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
शाहजहांपुर में है सबसे बड़ा भूखंड
शाहजहांपुर के जीसी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित इस प्लाट को सबसे बड़ा भूखंड माना जा रहा है, जिसका आरक्षित मूल्य 8.88 करोड़ रुपये रखा गया है। वहीं, ट्रांस गंगा सिटी उन्नाव के इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर-1 के प्लाट का इस्तेमाल पेट्रोल-सीएनजी पंप की स्थापना के लिए किया जाएगा। ई-ऑक्शन में विशेष तौर पर बुंदेलखंड में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खास तौर पर फोकस किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।